ताज़ा खबरे
Home / pimpri / कालेवाडी तापकीर चौक में युवक की हत्या,5 गिरफ्तार,भाजपा नगरसेविका का बेटा फरार

कालेवाडी तापकीर चौक में युवक की हत्या,5 गिरफ्तार,भाजपा नगरसेविका का बेटा फरार


पिंपरी- पिंपरी चिंचवड शहर के कालेवाडी तापकीर चौक में वडापाव की गाडी लगाने के झगडे में गत रात एक युवक की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई। वाकड पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि भाजपा नगरसेविका का बेटा समेत 2 आरोपी फरार है। जिसकी हत्या हुई उसका नाम शुभम जर्नाधन नखाते उम्र 30 नि.साईबाबा मंदीर,तापकीर चौक,कालेवाडी बताया गया है।
वाकड पुलिस ने जिन हत्यारोपियों को गिरफ्तार की है उनके नाम है-ज्ञानेश्वर राजेंद्र पाटिल उम्र 23 नि.राज तापकीर चाल,तापकीर चौक कालेवाडी,अविनाश भंडारी उम्र 23 बाबासाहेब तापकीर पार्क के पीछे जयमल्हार कालोनी तापकीरनगर कालेवाडी,प्रविण धूमाल उम्र 21 नि.गजानन कालोनी तापकीरनगर कालेवाडी,मोश्वर रमेश आष्टे उम्र 21 नि.बेबी स्कूल के पास,अजय भारत वाकेडे उम्र 23 नि. बाबासाहेब तापकीर बंगला के रुम में,तापकीरनगर कालेवडी के निवासी है। हत्या के मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार 2 फरार है। वाकड पुलिस ने 570/2020 भा.व.वि.क. 302,120(ब) 143,147,148,149,आर्म अ‍ॅक्ट धारा 4(25) म.पो.अ‍ॅक्ट धारा 37(1)135 के तहत एफआयआर फंजिकृत किया गया है।
पुलिस की डीसीआर रिपोर्ट के अनुसार तापकीर चौक धोंडिराज मंडल कार्यालय के पास फरार आरोपी राज तापकीर अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर साजिश रचकर ज्ञानेश्वर पाटिल के साथ हुए झगडे को मिटाने के इरादे से फरियादी के बेटे शुभम नखाते को फोनकर बुलाया था। मंगल कार्यालय में सभी आरोपियों ने शुभम नखाते के सिर,चेहरे,हाथ की उंगलियों पर कोयता से प्रहार करके हत्या की। पुलिस उपनिरिक्षक पी.एम. चौगुले ने इस हत्याकांड के मामले में गुनाह दर्ज किया। वाकड के तेज तर्रार सहायक पुलिस निरिक्षक हरिष माने आगे की जांच कर रहे है। श्री माने फरार आरोपियों को बिना विलंब गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे करेंगे ऐसा विश्वास मृतक के परिजनों को है। जानकारों का मानना है कि इस हत्याकांड में कुछ आरोपियों को बचाने के लिए राजनैतिक दबाव आ सकता है और फरार आरोपियों को अग्रिम जमानत के लिए मौका मिल सकता है।

15 दिन पहले वडापाव की गाडी लगाने के मुद्दे पर मृतक शुभम और हत्यारोपियों के बीच जमकर वादविवाद हुआ था। कल 19 अगस्त के दिन शाम 4 बजे इसी मुद्दे पर फिर झगडा हुआ। कल ही रात 9 बजे के आसपास हत्यारोपियों ने शुभम को तापकीर चौक पर घेरकर कोयता से सपासपा वार करके निर्मम हत्या कर दी। पुलिस मौके वारदात पर पहुंचकर पंचनामा की और बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

आपको यह भी बताते चलें कि कल ही वाकड पुलिस ने रुट मार्च निकाला था ताकि त्यौहार के मौसम में शहर में शांति बनी रहे। गणेशोत्सव,मोहर्रम का त्यौहार है। अब वडापाव की गाडी लगाने के लिए मर्डर का होना किसी के गले के नीचे नहीं उतर रहा। आओ इसके पीछे का खेल बताते हैं। तापकीर चौक पर कुछ स्थानीय राजकीय नेता,कार्यकर्ताओं के माध्यम से हाथगाडी लगाने का काम होता है और हाथगाडी वालों से 5-6 हजार रुपये महिना किराया लिया जाता है। यह धंधा केवल तापकीर नगर में ही नहीं बल्कि शहर के अन्य बडे बडे चौक चौराहों में भी फलफूल रहा है। इसमें वर्चस्व की लडाई शुरु होती है। पैसा कमाने के चक्कर में अपने जान पहचान वालों की हाथगाडियों को लगवाते है और महिने में एक निर्धारित रकम ऐंठते है। इसी वर्चस्व की लडाई में दो गुट आमने सामने आ जाते है और गलकाट स्पर्धा शुरु होती है यह स्पर्धा खूनी रुप में बदल जाती है। वडापाव की हाथगाडी लगाने वाले आकाओं,जमीन मालिकों के विरुद्ध भी कार्रवाई होनी चाहिए। क्योंकि इस फसाद की मुख्य जड वही होते है। हाथगाडी की वजह से शहर में ट्रॉफिक जाम की समस्या निंरतर बनी रहती है। तापकीर चौक इसका ज्वलंत उदाहारण है। पालिका के अतिक्रमण विभाग के चंद भ्रष्ट अधिकारियों,कर्मचारियों की मिलिभगत से हाथगाडी,टपरी लगाने का धंधा शहर के चौक चौराहों पर जोरशोर से चल रहा है।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *