ताज़ा खबरे
Home / pimpri / महापौर कार्यालय में कोरोना का डंक

महापौर कार्यालय में कोरोना का डंक

पिंपरी – पिंपरी चिंचवड मनपा में महापौर उषा माई ढोरे के कार्यालय में काम करने वाली एक महिला लिपिक कोरोना पॉजिटिव पायी गई। दो दिन पहले महिला कर्मचारी को तकलीफ होने पर जांच करायी तो रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। अब महापौर कार्यालय में काम करने वाले बाकी कर्मचारियों की जांच की जाएगी।

इस महिला क्लर्क के पास बीमार मरीजों के बिल,चेक संबंधित काम है। सभी काम पेपर वर्क होता है।महापौर के पास हस्ताक्षर के लिए फाइल लेकर जाना पडता है।कई तरह के लोग मेडिकल बिल,चेक संबंधित काम कराने के लिए इसी महिला क्लर्क के पास आते है।इसी बीच किसी संक्रमित के संपर्क में आने से खुद संक्रमित हो गई।

महापौर कार्यालय में दिन में सैकडों लोग विभिन्न काम को लेकर आते है। इसमें ठेकेदार,अधिकारी,शहर के सामाजिक कार्यकर्ता,पत्रकारों का आवागमन रहता है। महापौर कार्यालय से जुडा विरोधीनेता नाना काटे का कार्यालय है। साथ ही स्थायी समिति सभापति संतोष लोंढे का भी कार्यालय जुडा हुआ है।सभी के कर्मचारी एक दुसरे के साथ बैठते है।खाना खाते है।सभी जांच के दायरे में आ चुके है।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *