ताज़ा खबरे
Home / pimpri / पिंपरी चिंचवड में कोरोना बम फटा, 927 नए पॉजिटिव,15 की मौत

पिंपरी चिंचवड में कोरोना बम फटा, 927 नए पॉजिटिव,15 की मौत

पिंपरी- पिंपरी चिंचवड शहर में कोरोना बम फटा है। पिछले 24 घंटे में 927 नए संक्रमित मरीजों के मिलने से हाहाकार मच गया। इसमें से 886 शहर के और 41 मरीज शहर के बाहर के हैं। सभी शहर के विभिन्न अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती है। आज मरने वालों की संख्या भी ज्यादा है। कुल 15 मरीजों की इलाज के दौरान मृत्यू होने की बुरी खबर भी आयी है।
अगर पिंपरी चिंचवड में कोरोना संक्रमितों की आज तक की संख्या की बात करें तो कुल 13,107 के पार पहुंच चुकी है। जबकि इसमें से 8,014 मरीज ठीक होकर घरवापसी भी कर चुके है। वर्तमान में 3,661 मरीजों का इलाज चल रहा है। इसमें से 282 मरीज बाहर के है जो उपचार कराने शहर के विभिन्न हॉस्पिटलों में भर्ती है। अब तक कुल मृतकों की संख्या 238 हो चुकी है। जबकि कोरोना जांच सैंपल के लिए भेजे गए 2,062 लोगों की रिपोर्ट का इंतजार हो रहा है। अब तक कुल 62,525 लोगों का सैंपल जांच किया गया।
आज जिन परिसरों से 15 मरीजों की मृत्यू हुई वह इस प्रकार है।
पुरुष 62 आकुर्डी, पुरुष 43 रहाटणी, पुरुष 58 रहाटणी, पुुरुष 67 मोरवाडी, पुरुष 38 पुनावले, पुरुष 75 पिंपलेगुरव, पुुरुष 56 थेरगांव,पुरुष 63 आकुर्डी,स्त्री 60 कालेवाडी, स्त्री 75 नेहरुनगर,स्त्री 50 वाल्हेकरवाडी,स्त्री 80 जुन्नर,पुरुष 49 चाकण,स्त्री 56स्वारगेट की मृत्यू आज कोरोना वायरस के इलाज के दौरान हुई।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *