ताज़ा खबरे
Home / pimpri / महाराष्ट्र 12 वीं बोर्ड का परिणाम घोषित,लडकियों ने बाजी मारी, गोदावरी विद्यालय का 100% रिजल्ट

महाराष्ट्र 12 वीं बोर्ड का परिणाम घोषित,लडकियों ने बाजी मारी, गोदावरी विद्यालय का 100% रिजल्ट

पुणे- महाराष्ट्र उच्च माध्यमिक परीक्षा (12वीं) के बृहस्पतिवार को घोषित परिणाम में लड़कों के मुकाबले लड़कियों का प्रदर्शन बेहतर रहा है। इस साल भी लडकियों ने बाजी मारी। महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षण मंडल की अध्यक्ष शकुंतला काले द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, कुल 90.66 प्रतिशत छात्र-छात्राएं परीक्षा में उतीर्ण हुए ह््ैं। विज्ञप्ति के अनुसार, परीक्षा में 93.88 फीसदी छात्राएं उतीर्ण हुई हैं जबकि छात्रों में 88.04 प्रतिशत परीक्षा में पास हुए ह््ैं। उसमें कहा गया है कि परीक्षा के लिए कुल 14,20,575 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था जिनमें से 14,13,687 ने परीक्षा दी और 12,81,712 छात्र-छात्राएं उतीर्ण हुए्। सबसे अच्छा प्रदर्शन कोंकण क्षेत्र का रहा है जहां के 95.89 प्रतिशत छात्र उतीर्ण हुए ह््ैं। विज्ञप्ति के अनुसार, विज्ञान विषयों में 96.93 छात्र उतीर्ण हुए हैं जबकि कला में 82.63, कॉमर्स में 91.27 प्रतिशत छात्र उतीर्ण हुए ह््ैं।
मंडल स्तरीय परिणाम
पुणे 92.50
नागपुर 91.65
औरंगाबाद 88.18
मुंबई 89.35
कोल्हापुर 92.42
अमरावती 92.09
नासिक 88.87
लातुर 89.79
कोकण 95.89
कुल 90.66

पिंपरी चिंचवड शहर की एक मात्र हिन्दी गोदावरी विद्यालय व कनिष्ठ महाविद्यालय का सायंस का रिजल्ट 100% घोषित हुआ। कॉमर्स का 96.29% और कला विभाग का 99.18% रिजल्ट निकला। गणित में एक छात्र को 100 में से 100 नंबर मिले तो बॉयोलॉजी में 97,फिजिक्स तथा केमिस्ट्री विषय में 98 नंबर लेकर छात्र लंबी छलांग लगाते हुए उत्तीर्ण हुए है। सायंस विभाग में मनोहर रविशंकर चतुर्वेदी नामक छात्र सबसे ज्यादा 88.15% प्रतिशत अंक पाकर अव्वल स्थान पर रहा। जबकि 19 छात्र 75 प्रतिशत से ज्यादा अंकर पाकर उत्तीर्ण हुए।उसी तरह कॉमर्स की बात करें तो प्रिती शिवनारायण वर्मा 87.69 प्रतिशत अंक पाकर अव्वल स्थान पर रहा। जबकि 15 छात्र 75 प्रतिशत से ज्यादा अंक पाकर सफल हुए। निलेश विनोद जायसवाल 74.85 प्रतिशत पाकर उत्तीर्ण हुआ। कला विभाग में राम निवास सरोज 81.84 प्रतिशत पाकर टॉप किया। जबकि 2 छात्र 75 प्रतिशत से ज्यादा अंकर पाकर उत्तीर्ण हुए।
   भारतीय ज्ञानवर्धिनी सभा के तत्वाधान में संचालित गोदावरी विद्यालय व कनिष्ठ महाविद्यालय के अध्यक्ष श्री शिवशंकर तिवारी ने हमारे संवाददाता को ऐसी जानकारी दी। श्री तिवारी ने 12 वीं बोर्ड में सफल सभी छात्रों को बधाई दी और उज्जवल भविष्य के लिए कामना की। साथ ही प्राचार्य, शिक्षक,शिषकेत्तरों को उनकी कडी मेहनत के लिए विशेषत: बधाई देकर पीठ थपथपायी है।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *