ताज़ा खबरे
Home / pimpri / पिंपरी चिंचवड पुलिस की बडी कार्रवाई: हथियारों का जखीरा समेत 15 तस्कर गिरफ्तार

पिंपरी चिंचवड पुलिस की बडी कार्रवाई: हथियारों का जखीरा समेत 15 तस्कर गिरफ्तार

1)हथियारों का जखीरा बरामद,42 हथियार 66 कारतुस जब्त,26 अंतर्राज्यीय टोली का पर्दाफाश
2) हथियार तस्करों का महाराष्ट्र-मध्यप्रदेश कनेक्शन
3) हथियार खरीदी विक्री में शामिल तडीपार,मकोका के अपराधी,कुछ येरवडा जेल में

पिंपरी- पिंपरी चिंचवड पुलिस आयुक्तालय की अपराध शाखा युनिट-4 की टीम को एक बडी कामयाबी हाथ लगी। हथियारों के तस्करी करने वाले 26 अंतर्राज्यीय टोली को गिरफ्तार करने में सफल रही। 42 पिस्तौल देशी कट्टा,66 जिंदा कारतुस का बडा हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है। हथियारों की खरीद विक्री में शामिल 15 आरोपियोें को गिरफ्तार किया गया। आरोपी तडीपार,मकोका के अपराधी है। कुछ येरवडा जेल में बंद है जो हथियार खरीदा या बेचा है। येरवडा जेल में बंद आरोपियों को बाहर पूछताछ के लिए लाया जाएगा। जिनका कनेक्शन महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश से जुडा है। ऐसी जानकारी पुलिस आयुक्त संदीप विष्णोई ने आज पत्रकार परिषद में दी।
पुलिस आयुक्त ने अपनी अपराध शाखा युनिट-4 की जांच पथक टीम की पीठ थपथाई है। पुलिस नाईक लक्ष्मण आढारी को गुप्त जानकारी के आधार पर सांगवी से एक हथियार तस्कर गणेश माली को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के बाद अपने एक साथी का नाम बताया जो परली बीड के रहने वाला आरोपी ग्यानोबा उर्फ गोटू मारुती गिते है। पुलिस ने गिते को गिरफ्तार करके 6 देशी पिस्तौल,कट्टा व 15 जिंदा कारतुस बरामद की। पूछताछ के दौरान गिते ने मुख्य आरोपी का नाम बताया जो मध्यप्रदेश से कनेक्शन निकला। टीम मध्यप्रदेश जाकर वेशभूषा बदलकर दो दिन चादर विक्री का व्यवसाय किया और आरोपियों की खोज की आखिरकार मेहनत रंग लायी और मुख्य आरोपी मनिसिंग गुरमुख सिंग भाटिया को गिरफ्तार किया। उसके पास से 11 देशी कट्टा व 22 जिंदा कारतुस मिला। इसके बाद भाटिया ने अपने अन्य साथियों के नाम बताए जो महाराष्ट्र से कनेक्शन है। कालुसिंग जसवंत सिंग जिला धार मध्यप्रदेश को जब पकडा तो महाराष्ट्र के हथियार तस्करों के नाम बताया। कुश नंदकुमार पवार तलेगांव दाभाडे, व प्रसन्न ज्ञानेश्‍वर पवार नि.गोडूंब्रे शिरगांव,आकाश उर्फ बाला जगन्नाथ वाघफोडे नि.कुर्डुवाडी जि.सोलापुर व योगेश विठ्ठल कांबले नि.परांडा जिला उस्मानाबाद,गोटू उर्फ ग्यानोबा मारुति गिते नि.परली जिला बीड हथियारों के तस्कर की टोली को गिरफ्तार किया। कुश पवार व प्रसन्न पवार टोली प्रमुख मध्यप्रदेश से कुल 29 देशी पिस्टल,कट्टा लाकर महाराष्ट्र में बेचने का काम किया। जिन लोगों को बेचा उनके निशानदेही पर पुलिस ने सभी आरोपियों को पकडने में कामयाब रही। पुलिस रिकॉर्ड खंगालने पर पता चला कि इसमें से कुछ पर मकोका, तडीपार और बाकी पर 4-5 अपराध पहले से दर्ज है। कुछ आरोपी येरवडा जेल में बंद है। जिनसे पूछताछ पुलिस करेगी। पुलिस के अनुसार बरामद हथियारों की कीमत कुल 19.89,500 रुपये है। गिरफ्तार आरोपियों ने कबूल किया कि 25 से 50 हजार रुपये में एक हथियार बेचते थे।
पिंपरी चिंचवड पुलिस के इहिहास में अब तक की सबसे बडी कार्रवाई मानी जा रही है। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त संदीप विष्णोई,अपर पुलिस आयुक्त रामनाथ पोकले,पुलिस उपायुक्त अपराध सुधीर हिरेमठ,सहा.पुलिस आयुक्त राजाराम पाटील के मार्गदर्शन में युनिट-4 के वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक मोहन शिंदे,सहायक पुलिस निरिक्षक अंबरषि देशमुख,प्रविण दळे,नारायण जाधव,संजय गवारे,धर्मराज आवटे, दादाभाऊ पवार,अदिनाथ मिसाल,संतोष असवले,तुषार शेटे,लक्ष्मण आढारी,गौस नदााफ,वासुदेव मुंडे,शावरसिद्द पांढरे,प्रशांत सैद,सुनिल गुट्टे,तुषार काले, सुरेश जायभावये, अजिनाथ ओंबासे,धनाजी शिंदे, सुखदेव गावंडे, नागेश माली,राजेंद्र शेटे,तांत्रिक विशेलेषण विभाग ने कार्रवाई को अंजाम दिया।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *