ताज़ा खबरे
Home / pimpri / कोरोना की रफ्तार बरकरार,शहर में 432 नए संक्रमित मिलने से हाहाकार

कोरोना की रफ्तार बरकरार,शहर में 432 नए संक्रमित मिलने से हाहाकार

पिंपरी(व्हीएसआरएस न्यूज) पिंपरी चिंचवड शहर में कोरोना की रफ्तार तेज है। लॉकडाउन के दूसरे दिन जारी पालिका की ओर से मेडिकल बुलेटिन में आज 24 घंटे के भीतर 432 नए संक्रमित मरीज पाए गए जो एक चिंता का विषय है। हलांकि पालिका आयुक्त श्रावण हर्डीकर का मानना है कि 10 दिनों के बाद लॉकडाउन का कितना असर हुआ जो आंकडे से अंदाजा लगाया जा सकता है कि लॉकडाउन कितना फेल हुआ कितना पास।
आज एक ही दिन में 15 मरीजों की मृत्यू भी शहरवासियों के लिए बुरी खबर लेकर आयी। मरने वालों की संख्या में बढोत्तरी भविष्य के खतरे की ओर इशारा कर रहा है। हलांकि इस बीच 356 मरीजों के ठीक होकर घरवापसी हुई थोडा दिलास देने वाली खबर अवश्य है। आपको यह भी बताते चलें कि पिंपरी चिंचवड शहर में कोरोना मरीजों की संख्या 8603 पर पहुंच गई है। आयुक्त हर्डीकर का वो कथन आज याद आ रहा है कि अगस्त आते आते 10 हजार का आंकडा पार हो जाएगा। हमारा शहर उसी ओर बढ रहा है।
आज मृतक मरीजों में रहाटणी (पुरुष, 69), भोसरी (पुरुष, 70), भोसरी (पुरुष, 75), कासारवाडी (स्त्री, 68), अजंठानगर निगडी (स्त्री, 60), दापोडी (पुरुष, 72), पिंपरी (पुरुष, 62), थेरगांव (पुरुष, 62), अजंठानगर चिंचवड (पुरुष, 55), पिंपरीगांव (पुरूष 70), भोसरी (पुरुष, 73), थेरगांव (पुरुष, 36), भोसरी (स्त्री, 55), दापोडी (पुरुष, 76), औंधरोड (स्त्री, 73) परिसर के शामिल है।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *