ताज़ा खबरे
Home / pimpri / कोथरुड में कंपनी मालिक ने कर्मचारी के प्राइवेट पार्ट्स पर सेनेटाइजर छिडका

कोथरुड में कंपनी मालिक ने कर्मचारी के प्राइवेट पार्ट्स पर सेनेटाइजर छिडका


पुणे-महाराष्ट्र के कोथरुड में एक निजी फर्म के कर्मचारी को उसके मालिक और दो अन्य लोगों द्वारा प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, फर्म के मालिक समेत तीन लोगों ने कथित तौर पर पैसे को लेकर विवाद के बाद पीड़ित कर्मचारी का अपहरण कर उसे पीटा और उसके प्राइवेट पार्ट्स पर सेनिटाइजर छिड़क दिया। घटना 13 और 14 जून की है लेकिन मामले में एफआईआर 2 जुलाई को दर्ज कराया गया है।
पौड पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता कलाकारों की पेंटिंग्स की प्रदर्शनी लगाने वाली एक कंपनी में काम करता था। ऑफिस के काम से ही वह मार्च में दिल्ली गया था। कोरोना महामारी की वजह से देशभर में लॉकडाउन लागू हो जाने के बाद वह दिल्ली में ही फंस गया। वहां वह एक लॉज में रुका था। ऑफिस की ओर से दिए गए सारे पैसे भी उससे खर्च हो गए्। 7 मई को वह दिल्ली से वापस लौटा तो उसके बॉस ने 17 दिनों के लिए उसे एक होटल में रहने का निर्देश दिया।
कंपनी ऑफिस में किया उत्पीड़न
पीड़ित के पास पैसे नहीं थे। लिहाजा, उसे चेकआउट करने से पहले अपना फोन और डेबिट कार्ड भी गिरवी रखना पड़ा। अधिकारी ने बताया कि 13 जून को कंपनी के मालिक और उसके सहयोगियों ने युवक से ऑफिस की ओर से दिए गए पैसे मांगे। नहीं देने पर उसे एक कार में बंधक बना लिया। इसके बाद वे उसे फर्म के कार्यालय में ले गए्। फर्म के मालिक के अलावा दो अन्य लोगों ने मिलकर युवक को टॉर्चर किया और प्राइवेट पार्ट्स पर सेनिटाइजर छिड़क दिया।
बाद में वहां से मुक्त होने के बाद पीड़ित ने एक प्राइवेट अस्पताल में अपना इलाज कराया और गुरुवार को कंपनी के मालिक और दो अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी। पुलिस मामले में आगे जांच कर रही है। किसी को भी अब तक अरेस्ट नहीं किया गया है।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *