ताज़ा खबरे
Home / pimpri / थेरगांव में गुटखा विक्रेता के घर छापा, 1 लाख का माल जब्त

थेरगांव में गुटखा विक्रेता के घर छापा, 1 लाख का माल जब्त

पिंपरी- पिंपरी चिंचवड पुलिस आयुक्तालय के अंतर्गत कार्यरत अपराध शाखा युनिट 4 ने बडी कार्रवाई करते हुए घर में अवैध गुटखा का माल रखने और विक्री करने के प्रकरण में छापा मारा और 1 लाख 11 हजार का गुटखा माल जब्त किया। आपको बता दें कि महाराष्ट्र राज्य में गुटखा विक्री पर प्रतिबंध है।

27 जून को अपराध शाखा युनिट 4 के वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक मोहन शिंदे व उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि थेरगांव में एक घर पर गुटखा का जखीरा है वहां से शहर के अन्य हिस्सों में गुटखा विक्री का धन्धा बेधडक हो रहा है। वाकड पुलिस स्टेशन परिसर में गश्त लगाते समय अजमत सलीम पठाण के घर भोईरनगर थेरगांव में पान मसाला, सुंगधित तंबाखू विक्री के लिए माल जमा है। ऐसी खबर लगते ही छापा मारने पर बडे पैमाने पर गुटखा माल का जखीरा बरामद हुआ। सहायक आयुक्त अन्न व औषध प्रशासन विभाग औंध को इस बारे में जानकारी दी गई। अन्न व सुरक्ष अधिकारी ए एस धुले ने घटना स्थल पर पहुंचकर माल मिलने की पुष्टि की। आरोपियों के विरुद्ध अन्न सुरक्षा भारतीय दंड संहिता धारा 188,328,272, 273 के अनुसार वाकड पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया।

इस कार्रवाई में पिंपरी चिंचवड पुलिस आयुक्त संदीप विष्णोई, अपर पुलिस आयुक्त रामनाथ पोकले, पुलिस उपआयुक्त (गुन्हे) सुधीर हिरेमठ, सहा पुलिस आयुक्त राजाराम पाटिल (गुन्हे शाखा) के मार्गदर्शन में अपराध शाखा युनिट 4 के वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक मोहन शिंदे, सहा, पुुलिस निरिक्षक अंबरिष देशमुख, हवालदार नारायण जाधव, संजय गवारे, प्रविण दले, धर्मराज आवटे, अदिनाथ मिसाल, संतोष असवले, लक्ष्मण आढारी, मोहम्मद नदाफ, तुषार शेटे, वासुदेव मुंढे, पांढरे, प्रशांत सैद, अजिनाथ ओंबासे, धानाजी शिंदे, तुषार काले, सुखदेव गावंडे ने हिस्सा लिया।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *