ताज़ा खबरे
Home / pimpri / पुणे में शरद पवार की उच्चस्तरीय बैठक, कई मंत्री,सांसद,आला अफसर शामिल

पुणे में शरद पवार की उच्चस्तरीय बैठक, कई मंत्री,सांसद,आला अफसर शामिल

पुणे- पुणे और पिंपरी चिंचवड शहर तथा आसपास के परिसर में बेलगाम कोरोना को लगाम कसने के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार के नेतृत्व में आज एक हाईलेवल की मीटिंग संपन्न हुई। यह मीटिंग पुणे के कौंसिल हॉल में हुई। जिसमें कई राज्य के कैबिनेट मंत्री, पुणे जिले के विभिन्न पार्टियों के सांसद, पुलिस विभाग, मनपाओं के आयुक्त, विभागीय आयुक्त उपस्थित थे। कोरोना की रफ्तार को कैसे कम किया जाए?और कौन से उपाययोजना पर काम किया जाना चाहिए इन मुद्दों पर चर्चा हुई। विभागीय कार्यालय में राजर्षि छत्रपति शाहू महाराज की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर शरद पवार,अजित पवार ने माल्यार्पण अर्पित किया। आज की हाईलेवल मीटिंग में उपमुख्यमंत्री अजित पवार, गृहमंत्री अनिल देशमुख, सार्वजनिक आरोग्य मंत्री राजेश टोपे, पुणे के महापौर मुरलीधर मोहोळ,सांसद गिरीश बापट, सांसद श्रीरंग बारणे, सांसद अमोल कोल्हे, विभागीय आयुक्त डॉ. दीपक म्हैसेकर, जिल्हाधिकारी नवल किशोर राम, पुणे मनपा आयुक्त शेखर गायकवाड , पिंपरी चिंचवड के आयुक्त श्रावण हर्डीकर , पोलीस आयुक्त डॉ. के.व्यंकटेशम, संदीप बिष्णोई, चीनी आयुक्त सौरभ राव, पीएमआरडीए के आयुक्त विक्रम कुमार, सहकार आयुक्त अनिल कवडे, पशुसंवर्धन आयुक्त सचिंद्र प्रताप सिंग, भूजल सर्वेक्षण व विकास यंत्रणा के संचालक कौस्तुभ दिवेगावकर, अतिरिक्त आयुक्त रुबल अग्रवाल, पोलीस अधीक्षक संदीप पाटील, जिल्हा परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आयुष प्रसाद, आरोग्य सेवा व अभियान विभाग के संचालक डॉ.अनुप कुमार यादव, शासन के वैद्यकीय सल्लागार डॉ. सुभाष साळुंखे, संचालक डॉ. अर्चना पाटील, ससून के प्रभारी अधिष्ठाता डॉ. मुरलीधर तांबे आदि मान्यवर उपस्थि थे।शरद पवार ने क्या कहा? शरद पवार ने कहा कि कोरोना वायरस जांच के प्रमाण में बृद्धि होनी चाहिए। इंडियन कौन्सील ऑफ मेडीकल रिसर्च के मार्गदर्शन में जांच की जानी चाहिए। कोरोना प्रतिबंधित क्षेत्र में नियमित रिपोर्ट लेना चाहिए। प्रायवेट अस्पतालों में मनमानी तरीके से बिल लगाया जाता है इस ओर आवश्यक योग्य कार्रवाई की जाने की जरुरत है। अजित पवार ने क्या कहा? कोरोना वायरस को रोकने के लिए स्थानीय प्रशासन जनप्रतिनिधियों को विश्वास में लेकर काम करें। अगर कोई योग्य सुझाव आए तो उस पर अमल करो। पालिका आयुक्त नगरसेवकों के साथ हमेशा संपर्क करें। अधिकारी अपने काम के प्रति पूरी जवाबदारी से काम करें। मनपाओं ने कोरोना काल में आर्थिक भार सहन किया। इस बारे में योग्य निर्णय लिया जाएगा। ऐसा आदेश अजित पवार ने दिए।आरोग्य मंत्री राजेश टोपे ने क्या कहा? आरोग्य मंत्री राजेश टोपे ने सुझाव दिया कि पुणे जिले में मुंबई पॅटर्न को लागू करने की आवश्यकता है। मुंबई मनपा ने प्रायवेट अस्पतालों के बेड अपने नियंत्रण में लिया। उसमें एक जवाबदार अधिकारी की नियुक्ति की। असपताल के व्यवस्थापन एक दैनदिनी चार्ट तैयार करें। आयसीयू बेड, व्हेंटीलेटर बेडस्, पीपीई कीट, मास्क के बारे में जानकारी दर्ज दी जाए। ज्यादा पैसा वसूल करने वाले अस्पतालों के विरुद्ध कार्रवाई करो। महात्मा फुले जन आरोग्य योजना के तहत मरीजों का मुफ्त इलाज हो। गृहमंत्री अनिल देशमुख ने क्या कहा? बिना कारण नागरिक अगर सडकों, चौराहों, बाजारों में दिखाई दे तो उनके विरुद्ध कार्रवाई पुलिस विभाग को करनी चाहिए। पालिका और पुलिस विभाग मिलकर कोरोना प्रतिबंधित क्षेत्रों में कडी कार्रवाई करे। ऐसा स्पष्ट आदेश गृहमंत्री अनिल देशमुख ने पुलिस विभाग को दिए। लॉकडाऊन शिथिल हेने के बाद सोशल मीडिया पर नागरिकों को गुमराह करने का काम होता है इस बारे में निगरानी के लिए सायबर सेल में एक तज्ञ अधिकारी की नियुक्ति यथाशीघ्र की जानी चाहिए। कोरोना काल में मृतक पुलिस कर्मचारियों के परिजनों को रिटायरमेंट तक सरकारी आवास खाली करने की जरुरत नहीं है। ऐसा आश्वासन भी देशमुख ने दिया।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *