ताज़ा खबरे
Home / pimpri / पुणे में नशीले पदार्थों के 4 तस्कर गिरफ्तार, गांजा और चरस की बडी खेप बरामद

पुणे में नशीले पदार्थों के 4 तस्कर गिरफ्तार, गांजा और चरस की बडी खेप बरामद

पुणे- कस्टम विभाग ने बडी कार्रवाई करते हुए नशीले पदार्थों के तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड किया। करीबन 2 करोड रुपये कीमत का गांजा और 7 किली चरस पकडने में कामयाबी हासिल की। ताजुब इस बात की हो रही है कि पुणे पुलिस के नाक के नीचे यह नशीले पदार्थों का धन्धा हो रहा था और पुलिस को भनक तक नहीं लगी। कस्टम विभाग ने गुरुवार सुबह कार्रवाई करके लगभग 900 किलो गांजा और 7.50 किलो चरण बरामद की है। चार लोगों को माल के साथ पकडा गया है।इतने बडे नशीले पदार्थों का जखीरा मिलने से शहर में खलबली मच गई है। माल कहां से आया कहां ठिकाने लगाना था। कौन बडे मगरमच्छ इसमें शामिल है। इस दिशा में जांच पडताल शुरु हो चुकी है। एक न्यूज एजंसी के अनुसार पुणे के सीमा शुल्क विभाग को गुप्त सूत्रों से एक जानकारी मिलती है कि मोटरसाइकिल पर चार लोग नशीले पदार्थों की तस्करी करने आने वाले है। कस्टम विभाग के अधिकारियों ने कई टीमें बनायी और मजबुत जाल बिछाकर आने का इंतजार कर रही थी। चारों तस्कर मोटरसाइकिल पर निर्धारित ठिकाने पर पहुंचे। उनके पास से 2 करोड से ज्यादा कीमत के 868 किलो गांजा बरामद हुआ। साथ ही 75 लाख रुपये कीमत के चरस भी मिली।चारों तस्करों को हिरासत में लिया गया। इससे पहले भी कस्टम विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई कर चुके है। पुणे पुलिस क्राइम ब्रांच को कानों कान खबर नहीं लगती और कस्टम विभाग को खबर लगती है यह पुलिस विभाग के लिए अफसोस की बात होनी चाहिए।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *