ताज़ा खबरे
Home / pimpri / कोरोना साहित्य खरीदी में भ्रष्टाचार, भापकर ने फडणवीस से जांच की मांग उठाई

कोरोना साहित्य खरीदी में भ्रष्टाचार, भापकर ने फडणवीस से जांच की मांग उठाई

पिंपरी- कोरोना महामारी में इलाज के लिए पिंपरी चिंचवड मनपा की ओर से मेडिकल साहित्य, मास्क, दवाईयां आदि खरीदी में बडे पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है। इतना ही नहीं सीएसआर फंड से मिले किट में भी घोटाला हुआ। इसकी उच्चस्तरीय जांच की जाए। ऐसी मांग सामाजिक कार्यकर्ता मारुति भापकर ने पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से की। भापकर ने एक निवेदन पत्र फडणवीस को सौंपा है।मालूम हो कि मंगलवार के दिन पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र अचानक पिंपरी चिंचवड मनपा के वायसीएम पहुंचे और अस्पताल में हो रहे कोविड मरीजों का इलाज और इंतजाम का जायजा लिया। कई कमियां उनको देखने को मिली। संख्या छुपाने का आरोप भी लगाया। शुरुआती दौर में वायसीएम में जो इलाज और उपाय योजना की गई थी उसमें भी ढिलाई बरती जा रही है। जिसका नतीजा यह हुआ कि शहर में हर दिन 100-150 मरीज संक्रमित पाए जा रहे है।फडणवीस ने भापकर का निवेदन स्वीकार किया और गंभीरता से उनकी बात को सुना। आश्वासन दिया कि राज्य में विरोधी पक्षनेता होने के नाते वो इसकी आवाज शासन दरबार तक उठाएंगे और जांच की मांग करके दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग करेंगे।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *