ताज़ा खबरे
Home / pimpri / फर्जी आर्मी अफसर बनकर युवाओं को लूटने वाला गिरफ्तार

फर्जी आर्मी अफसर बनकर युवाओं को लूटने वाला गिरफ्तार

पुणे- सेना के मेजर की ड्रेस पहनकर लोगों को ठगने वाले एक फर्जी आर्मी ऑफिस को अहमदनगर क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी जम्मू कश्मीर इंटेलिजेंस यूनिट की ओर से अहमदनगर पुलिस को दी गई थी। यह सेना में भर्ती कराने के नाम पर युवाओं को चूना लगाता था।जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी के खिलाफ इससे पहले पुणे के बंदगार्डन पुलिस स्टेशन में केस दर्ज हुआ था।गिरफ्तार हुए शख्स की पहचान भाऊराव पाटील के रूप में हुई है। पाटील कर्नाटक के बेलगांव का रहेने वाला है। उसके पास से आर्मी ऑफिसर की तीन ड्रेस, मुहर, स्टाम्प, पत्नी के नाम पर 14 बैंक पासबुक, 7 चेक बुक, कई स्टार्स, एक एसयूवी, 5 मोबाइल फोन बरामद हुआ है। इसके अलावा उसके पास एक फर्जी अपॉइंटमेंट लेटर और फेक आईडी भी जब्त हुई है। एजेंसियो का दावा है कि आरोपी फर्जी दस्तावेज़ों और पहचान पत्रों के आधार पर कई मिलिट्री स्टेशनों में प्रवेश करता था।जांच में यह भी सामने आया है कि पाटिल कुछ साल पहले सेना में असम रायफल में भर्ती जरुर हुआ था, लेकिन 2014 में वह घर छुट्टी पर आया और दोबारा रेजीमेंट में नहीं गया। जिसके बाद उसे सेना से निष्कासित कर दिया गया था। आरोपी खुद को सेना का ऑफिसर बताकर लोगों को लूटता था। इसके खिलाफ अहमदनगर के एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में धारा 170, 171, 420, 468, 465, 471, 472 के तहत एफआईआर दर्ज हुई है।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *