ताज़ा खबरे
Home / pimpri / विश्व श्रीराम सेना का सफाई कर्मियों के लिए हेल्थ चेकअप शिबिर

विश्व श्रीराम सेना का सफाई कर्मियों के लिए हेल्थ चेकअप शिबिर

पिंपरीकोरोना वायरस के चलते देश में दहशत का माहौल है। लॉकडाउन के चलते लोग अपने – अपने घरों में कैंद हैं। इन सब के बीच डॉक्टर , पुलिस,सरकारी कर्मचारी,अधिकारी और सफाईकर्मी अपनी जान को जोखिम में डालकर 24 घंटे ड्यिूटी कर रहे हैं।इसी के चलते हैं पुणे सटे पिंपरी चिंचवड शहर में आज स्वतंत्र वीर सावरकरजी की जयंती के उपलक्ष्य में विश्व श्रीराम सेना सामाजिक संगठन और जयहिन्द ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल की ओर से पिंपरी चिंचवड मनपा के सफाई कर्मचारी जो दिन रात अपनी सेवा दे रहे हैं उन सफाई कर्मचारियों के लिए कोविड-19 से बचाव के लिए किस तरह से स्वास्थ्य का खयाल रखना चाहिए इस बारे में मार्गदर्शन एवम चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सैकेंडों सफाई कर्मचारियों का हैल्थ चैकअप किया गया।आपको बता दें कि कोरोना महामारी के चलते विश्व श्रीराम सेना सामाजिक संघठन द्वारा कई राज्यों में कोरोना महामारी के चलते सफायीकर्मी हो या दिहाडी कामगार हो इन लोगों के लिए आरोग्य शिविर,राशन का वितरण, महाराष्ट्र में फसें दिहाडी कामगारों को उनके राज्य में भेजने के लिए सहायता हो इस तरह से अपना दायित्व निभाते हुए कार्य कर रही है।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *