ताज़ा खबरे
Home / pimpri / नगरसेवक राजू मिसाल,अमित गावडे हिरासत में, पद खतरे में!

नगरसेवक राजू मिसाल,अमित गावडे हिरासत में, पद खतरे में!


पिंपरी- पिंपरी चिंचवड मनपा के राष्ट्रवादी नगरसेवक राजू मिसाल और शिवसेना नगरसेवक अमित गावडे को आज रावेत पुलिस के निरिक्षक राजेंद्रकुमार राजमाने ने अपनी हिरासत में लिया। दोनों नगरसेवक पिछले 4 दिनों से आनंदनगर झोपडपट्टी के नागरिकों को प्राधिकरण में शिफ्ट (क्वारेंटाइन) करने को लेकर विरोध कर रहे थे। लॉकडाउन, संचारबंदी देश,राज्य और पिंपरी चिंचवड शहर में लागू है। कोई भी व्यक्ति इसका उल्लघंन करते पाया गया तो नियमानुसार उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई हो सकती है। शहर की पूरी जिम्मेदारी इन दिनों पालिका आयुक्त श्रावण हर्डीकर की है। उनके पास पूरा अधिकार आरक्षित है। सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने, लॉकडाउन के नियमों को तोडने, संचारबंदी के नियमों को भंग करने के अपराध में नोटिस देने, नगरसेवक पद रद्द करने का अधिकार आयुक्त को है। आज की कार्रवाई आयुक्त के कहने पर पुलिस ने की है। दोनों नगरसेवकों को संभवत: चेतावनी पत्र(समनपत्र) देकर छोडा भी जा सकता है। लेकिन फिर ऐसी गलती की तो कडी कार्रवाई भी हो सकती है।
आपको बताते चलें कि आनंदनगर इन दिनों कोरोना बम के नीचे बैठा है। शहर में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव इसी क्षेत्र से पिछले 6 दिनों से मिल रहे है। पालिका की अधिकांश टीम आनंदनगर की सेवा में डटी है। पालिका प्रशासन ने आनंदनगर वासियों को प्राधिकरण के पिंपरी चिंचवड पॉलिटेक्निक कालेज में स्थलांतरित करने का निर्णय लिया है। लेकिन इस निर्णय का प्राधिकरण के स्थानीय नगरसेवक राजू मिसाल, अमित गावडे विरोध कर रहे है। उनका कहना है कि प्राधिकरण ग्रीनजोन में है। आनंदनगर के नागरिकों के आने से रेडजोन में बदल जाएगा साथ ही प्राधिकरण के नागरिकों को भी कोरोना संक्रमित होने का खतरा पैदा हो सकता है। यही कारण है कि पिछले 4 दिनों से दोनों नगरसेवक कॉलेज के मुख्य प्रवेश द्धार पर तंबू गाडकर विरोध कर रहे थे। आज पुलिस कार्रवाई करते हुए दोनों को हिरासत में लिया है।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *