ताज़ा खबरे
Home / pimpri / आनंदनगर में फटा कोरोना बम, कुल 107 पॉजिटिव अबतक

आनंदनगर में फटा कोरोना बम, कुल 107 पॉजिटिव अबतक

पिंपरी- पिंपरी चिंचवड मनपा प्रशासन मृत्यू दर रोकने में कामयाब और कोरोना वायरस को रोकने में पूरी तरह नाकाम रहा। लॉकडाउन शिथिल करने का नतीजा है या फिर मेडिकल टीम के थकने का नतीजा लेकिन जो नए पॉजिटिव मामले हर दिन निकल रहे बेहद चौंकाने वाला है। शुरुआती दौर में कोरोना सोसायटियों में अपना कहर बरसा रहा था लेकिन अब झोपडपट्टी को टारगेट में रखा है। इन दिनों चिंचवड के आनंदनगर झोपडपट्टी मुंबई की धारावी झोपडपट्टी को कोरोना मामले में पछाडकर आगे निकल गई है। 17 मई को पहला 2 पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला शुरु हुआ तो 24 मई तक 107 पॉजिटिव लोगों के मिलने से हडकंप मच गया। आनंदनगर पर कोरोना बम फटा है। 17 मई 2, 18 मई 18, 19 मई 3, 20 मई 3, 21 मई 6, 22 मई 13, 24 मई 36 पॉजिटिव संक्रमित पाए गए। इस समय पालिका आरोग्य प्रशासन की अधिकांश टीम आनंदनगर बचाओ में जुटी है। प्राधिकरण में स्थलांतरित करने की योजना भी बनाई गई मगर स्थानीय नगरसेवकों का विरोध होने से लंबित है।24 मई को 46 नए पॉजिटिव कोरोना संक्रमित पाए गए। जिसमें से आनंदनगर 36, वाकड 3,पिंपरी 1, नवी संगवी 1, किवले 2 नए संक्रमित मिले। आज तक पिंपरी चिंचवड मनपा सीमा में कुल 354 पॉजिटिव पाए गए। 177 भर्ती होकर इलाज करा रहे तो 7 लोग अब तक मृत्यू हुए। 170 डिस्चॉर्ज हुए। चिंचवड क्षेत्र से अकेले 121 संक्रमित है और 6 डिस्चॉर्ज होकर घर लौट गए। विधानसभा के हिसाब से तुलना करें तो राष्ट्रवादी कांग्रेस के पिंपरी विधानसभा विधायक अण्णा बनसोडे के क्षेत्र में सबसे ज्यादा संक्रमित पाए गए। दूसरे नंबर पर भोसरी विधानसभा का क्षेत्र आता है जिसके भाजपा विधायक महेश लांडगे है। यहां अब कुल 73 संक्रमित पाए गए। 3 लोगों की इलाज के दौरान मृत्यू हुई। एरिया स्तरीय बात करें तो भोसरी गांव व परिसर में 36 पॉजिटिव पाए गए जिसमें से 27 ठीक हुए और 6 का इलाज चल रहा है। इस विधानसभा में रुपीनगर का हिस्सा आता है जहां 38 संक्रमित पाए गए। जिसमें से 33 ठीक होकर डिस्चॉर्ज हुए तो 3 का इलाज जारी है और 2 मरीजों की मृत्यू हुई।एरिया स्तरीय डबल आंकडे वाले मोशी 15,ठीक हुए 15, चर्‍होली 13, ठीक हुए 10 और 3 का इलाज चल रहा , वाकड 13, ठीक हुए 3, 10 का इलाज चल रहा, रहाटणी 13, ठीक हुए 11, इलाज करा रहे 1 मरीज। पुणे शहर में अब तक कुल 4859 संक्रमित मरीज पाए गए जबकि पिंपरी चिंचवड में अब तक कुल 354 पॉजिटिव मिले। कंटेनमेंट व ग्रामीण कुल 490 लोग है। पुणे जिले में कुल मृत्यू 272 हुई। पुणे जिले भर की बात करें तो 24 मई तक कुल 5684 संक्रमित मिले। आंकडों पर नजर डाले तो पिंपरी चिंचवड शहर में मृत्यू दर संख्या कम है। मतलब पालिका प्रशासन वैद्यकीय विभाग की टीम का प्रयास सराहनीय है। लेकिन हर नए दिन बडी संख्या में पॉजिटिव मरीजों के मिलने से चिंता का विषय अवश्य है। लॉकडाउन शिथिल करने और बाजार पेठ को खोलने से हरदिन सोशल डिस्टेंसिंग तार तार हो रही है। इससे आने वाले दिनों में अगर संक्रमितों की संख्या में उबाल आए तो कोई आश्चर्य की बात नहीं।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *