ताज़ा खबरे
Home / pimpri / यात्रीगण कृपया ध्यान दें, 10 बातें जान लें

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, 10 बातें जान लें

नई दिल्ली- लॉकडाउन के बीच सरकार ने सीमित रूटों पर ट्रेन चलाने का फैसला किया है। 12 मई से नई दिल्ली से राजधानी एक्सप्रेस के रूट पर 15 एसी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसके लिए टिकट बुकिंग आज शाम चार बजे से शुरू होगी। ये टिकट ऑनलाइन ही लिए जा सकेंगे, काउंटर से नहीं मिलेंगे। नई दिल्ली से अगरतला, डिब्रूगढ़, हावड़ा, पटना, रांची, भुवनेश्वर, बेंगलूर, सिकंदराबाद, चेन्नै, बिलासपुर, मडगांव, अहमदाबाद और जम्मू तवी के लिए ट्रेन चलेंगी। आज शाम चार बजे आईआरसीटीसी की वेबसाइट के बुकिंग शुरू होगी। इसका किराया राजधानी एक्सप्रेस के बराबर ही होगा।

1-रेलवे के मुताबिक सभी यात्रियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा। बिना मास्क वाले यात्रियों को यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी। यात्री गमछे का भी इस्तेमाल कर सकते ह््ैं।
2-यात्रा से कम से कम एक घंटे पहले स्टेशन पहुंचना होगा। इसकी वजह यह है कि यात्रियों की स्क्रीनिंग होगी जिसमें समय लगेगा।
3-जिन यात्रियों में कोरोना के लक्षण नहीं होंगे उन्हें ही यात्रा की अनुमति मिलेगी।
4-सभी यात्रियों के लिए मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना अनिवार्य होगा। यह ऐप आपको कोरोना के बारे में आगाह करता है। इसके बिना बोर्डिंग नहीं मिलेगी।
5-टिकट बुकिंग में किसी भी तरह की रियायत नहीं मिलेगी। तत्काल, प्रीमियम तत्काल और करेंट बुकिंग नहीं होगी। टिकट काउंटर से बुकिंग नहीं होगी।
6-कन्फर्म टिकट यात्री ही स्पेशल ट्रेनों में कर पाएंगे सफर्। सभी ट्रेनें लिमिटेड स्टॉपेज पर ही रुकेंगी।
7-अभी केवल एसी कोच के साथ ही चलेंगी सभी स्पेशल ट्रेने्ं। इन ट्रेनों में जनरल बोगी नहीं होगी।
8-ट्रेन में कंबल और चादर की सुविधा यात्रियों को नहीं मिलेगी। इसलिए घर से ही कंबल या चादर ले जाना समझदारी है।
9-एसी कोच का तापमान भी सामान्य से थोड़ा कम रहेगा, इसलिए सफर में ठंड लग सकती है।
10-सफर के रास्ते में खाने-पीने का कोई सामान नहीं मिलेगा। इसलिए घर से ही अपने खाने-पीने का इंतजाम करके चले्ं।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *