ताज़ा खबरे
Home / pimpri / दूल्हा- दुल्हन कोरोना पॉजिटिव, गांव में हाहाकार

दूल्हा- दुल्हन कोरोना पॉजिटिव, गांव में हाहाकार


आजमगढ- नवदंपति दूल्हा और दुल्हन दोनों कोरोना पॉजिटिव मिलने से गांव में हाहाकार मच गया। अब गांव के लोग गांव से भगाने या खुद गांव छोडने पर मजबुर हो गए है। पूरे देश में लॉकडाउन होने के बावजूद यूपी के आजमगढ़ से एक नवदंपति शादी के बाद राजस्थान चले आए। यहां पर जब इनका टेस्ट किया गया तो ये दोनों ही कोरोना पॉजिटिव निकले. इसके बाद राजस्थान में इनका इलाज किया जा रहा है। लेकिन आजमगढ़ में जहां ये शादी हुई है, वहां हड़कंप मचा हुआ हैै। पुलिस के मुताबिक ये मामला आजमगढ़ के छतरपुर ग्राम सभा का हैै। पुलिस ने पूरे गांव को सील करवा दिया है और इलाके को सैनिटाइज करवा रही है। आजमगढ़ के एसपी सिटी पंकज पांडे ने कहा कि 14 अप्रैल को इस गांव से दूल्हा-दुल्हन पहले गाजीपुर गए और वहां से कार के जरिए राजस्थान चले गए। यहां पर टेस्ट में ये दोनों कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए. लड़की छतरपुर गांव की रहने वाली है। पुलिस ने लड़की के परिवार को क्वारनटीन कर दिया है।
इस गांव में हाईवे निर्माण के लिए एक प्लांट चल रहा हैै। जहां से आजमगढ़ जौनपुर में बनने वाली फोरलेन के लिए गिट्टी आदि की सप्लाई होती हैै। लॉकडाउन की वजह से यहां काम बंद था लेकिन सरकार द्वारा कंस्ट्रक्शन का कार्य चालू करने का आदेश मिलते ही यहां पर कार्य चालू हो गया हैै। अब गांव के लोगों ने इसका विरोध किया है और कहा है कि इससे गांव में संक्रमण फैलने का खतरा है।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *