ताज़ा खबरे
Home / pimpri / रेलवे ने आर्मी के लिए चलाईं स्पेशल ट्रेनें

रेलवे ने आर्मी के लिए चलाईं स्पेशल ट्रेनें

बेंगलुरु- सेना के करीब 950 जवानों के लिए भारतीय रेलवे ने दो स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। पहली ट्रेन शुक्रवार को बेंगलुरु से शुरू हुई्। इसके जरिए जवानों को जम्मू कश्मीर पहुंचाया जाएगा। इन जवानों ने हाल ही में बेंगलुरु, बेलगाम और सिकंदराबाद में प्रोफेशनल ट्रेनिंग खत्म की है और अब इनकी पोस्टिंग होने वाली है। ट्रेनिंग खत्म होने के बाद जवानों को क्वारैंटाइन में रखा गया था। सभी का मेडिकल चेकअप हुआ्। दूसरी ट्रेन शनिवार 18 अप्रैल को चलाई जाएगी। इसके जरिए जवानों को नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में तैनाती के लिए भेजा जाएगा। रेलवे ने 25 मार्च से ही ट्रेनों के संचालन पर पूरी तरह से रोक लगा रखी है। यह रोक 3 मई तक जारी रहेगी। ऐसे में सेना की मदद के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। सेना के लिए चलाई गई ट्रेन की सारी बोगियों को सैनिटाइज किया गया।
कोरोना से सुरक्षा के सभी उपाय अपनाए गए। बेंगलुरु रेलवे स्टेशन के जिस प्लेटफार्म से यह गाड़ियां चल रही हैं उसे सैनिटाइज किया गया। ट्रेन की सभी बोगियों को सैनिटाइज किया गया। प्रत्येक जवान और अफसर भी सैनिटाइजर चैंबर से गुजरे। सभी का सामान भी विशेष तौर पर डिसइंफेक्टेड किया गया। सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा हुआ है।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *