ताज़ा खबरे
Home / pimpri / येरवडा समेत महाराष्ट्र की 5 जेल लॉकडाउन

येरवडा समेत महाराष्ट्र की 5 जेल लॉकडाउन

पुणे, कैदियों में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए मुंबई, पुणे और ठाणे जिलों के पांच केंद्रीय कारागारों को लॉकडाउन करने का आदेश जारी किया गया है। आदेश के मुताबिक किसी नए कैदी को यहां नहीं लाया जाएगा और किसी को बाहर भी नहीं जाने दिया जाएगा। यहां तक कि जेल के कर्मी भी यहां से बाहर नहीं जाएंगे। यह आदेश मुंबई की आर्थर रोड जेल तथा भायखला जेल, ठाणे और कल्याण की जेल और पुणे की येरवडा जेल के लिए है। आधिकारिक आदेश में महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि यह कदम एहतियाती तौर पर उठाया गया है।
इन पांचों जेल में अब किसी भी अपराधी को न तो बाहर निकाला जाएगा और न ही अंदर नए कैदी को भेजा जाएगा। जेल में बंद कैदियों के लिए परेशानी यह है कि जो बेल के लिए उपरी अदालतों में अपील कर रखी है अगर बेल मिल भी जाती है तो भी उनको बाहर नहीं निकाला जा सकेगा। अब नए संगीन अपराधी को जेलों में भेजा भी नहीं जा सकता। ऐसे अपराधियों को ज्यादा दिन तक पुलिस लॉकअप में रखने की सुविधा भी नहीं।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *