ताज़ा खबरे

पुणे के चिडियाघर की स्क्रीनिंग शुरु

पुणे. कोरोनावायरस महामारी के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण के निर्देशों के बाद पुणे के राजीव गांधी प्राणी उद्यान में पशुओं के बाड़ों की साफ-सफाई और कर्मचारियों की स्क्रीनिंग शुरू हो गई है। अमेरिका में एक बाघ के कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद प्राधिकरण ने देश के सभी चिड़ियाघरों से हाई अलर्ट पर रहने को कहा था। फिलहाल, चिड़ियाघर में नौ बाघ, दो शेर, तीन तेंदुए, एक भालू तथा अन्य जानवर ह््ैं।

पशुओं का भोजन लाने वाली गाड़ी भी की जा रही विषाणुमुक्त पुणे का यह प्राणी संग्रहालय 130 अकड़ में फैला है। इस चिड़िया घर में 63 अलग-अलग प्रजातियों के 400 से ज्यादा जानवर रखे गए है। चिड़ियाघर के निर्देशक राजीव कुमार जाधव ने बताया, प्राधिकरण के निर्देशकों के मुताबिक, पशुओं के लिए मांस लाने वाली गाड़ियों को विषाणु मुक्त किया जा रहा है और जानवरों के बाड़ों को साफ किया जा रहा है।

14 मार्च तक बंद है प्राणी उद्यान उन्होंने बताया कि चिड़ियाघर ने अपने स्टाफ की स्क्रीनिंग भी शुरू कर दी है और उनसे टोपी, मास्क और दस्ताने पहनने को कहा गया है। अधिकारी ने बताया कि कर्मचारियों और पशु चिकित्सकों को हिदायत दी गई है कि किसी भी पशु में कोई लक्षण दिखे या उसका बर्ताव असामान्य हो तो आला अधिकारियों को सूचित करे्ं। उन्होंने बताया कि चिड़ियाघर 14 मार्च से बंद है और सिर्फ चुनिंदा स्टाफ को परिसर में आने की इजाजत है।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *