ताज़ा खबरे
Home / ताज़ा खबरे / 57 % छात्र ऑनलाइन क्लासेस से कर रहें हैं पढाई

57 % छात्र ऑनलाइन क्लासेस से कर रहें हैं पढाई

  मुंबई-  कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए देश में लॉक डाउन जारी है। मुंबई सहित देश के विभिन्न राज्यों में होनेवाली परीक्षाओं को भी रद्द कर दिया गया। बावजूद इसके छात्र लॉक डाउन में भी ऑनलाइन लर्निंग में डटे हुए हैं। एक सर्वे के मुताबिक 57 फीसदी छात्र इन दिनों ऑनलाइन क्लासेस से अपनी पढ़ाई कर रहे हैं। छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के लिए दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन लर्निंग कम्युनिटी ब्रेनली ने अपने सर्वेक्षण में पाया के इस अभूतपूर्व ब्रेक के दौरान 57% छात्र अब ऑनलाइन क्लासेस ले रहे हैं। इनमें से 53.7% का मानना है कि ये क्लास बहुत अच्छी हैं। इसके अलावा 59.4% छात्रों ने बताया कि उन्हें ब्रेक के दौरान होमवर्क दिया जा रहा है। हिंदुस्थान में 2089 छात्रों के बीच किया गए इस सर्वेक्षण का मकसद लॉकडाउन के दौरान छात्रों से उनके लिए प्रस्तुत ऑनलाइन लर्निंग क्लासेस को किस तरह का प्रतिसाद मिल रहा है यह जानना था।

स्कूल छात्रों के लिए सतत और निर्बाध शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए वह सब कर रहे हैं, जो उनके लिए संभव है और 46.9 प्रतिशत छात्र ऑनलाइन लेसंस लेने के दौरान अपने शिक्षकों के निरंतर गाइडेंस की कमी महसूस कर रहे हैं। इसके अलावा 46.9% छात्रों का कहना है कि वे घर पर ऊब चुके हैं और 45.4% अपने परिवार के साथ अपना अतिरिक्त समय बिता रहे हैं। ब्रेनली के सह-संस्थापक और सीईओ माइकल बोर्कोव्स्की ने इस सर्वेक्षण के नतीजों पर बात करते हुए कहा, ‘समूचे शिक्षा उद्योग को टेक्नोलॉजी अपनाते और छात्रों को हाई-क्वालिटी शिक्षा प्रदान करते देखकर दिल से खुशी हो रही है। अपनी ओर से हम छात्रों को जानकारी तलाशने में सहायता प्रदान कर रहे हैं या उनके अध्ययन और होमवर्क में मदद कर रहे हैं। बहुत-से छात्र और अभिभावक ब्रेनली जैसे प्लेटफ़ॉर्म को #कैरीऑनलर्निंग के नजरिये से अपना रहे हैं, और हम इस चुनौतीपूर्ण स्थिति के दौरान ग्लोबल एजुकेशन स्पेस में हमारे योगदान पर विचार कर रहे हैं।’

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *