ताज़ा खबरे
Home / ताज़ा खबरे / कोरोना के जन्मदाता हैं चमगादड और पैंगोलिन्स

कोरोना के जन्मदाता हैं चमगादड और पैंगोलिन्स

नई दिल्ली- कोरोना कहां से आया किसमें पाया जाता है और किस तेजी के साथ फैला। इन तमाम सवालों का जवाब वैज्ञानिकों ने खोज निकाला। पैंगोलिन्स और चमगादड दोनों कोरोना के जन्मदाता है। अब वैज्ञानिकों ने सत्यापित कर दिखाया। इस समय दुनियाभर के लिए मुसीबत बना सार्स कोरोना वायरस-2 जानवरों से ही इंसान में आया है यह बात सायंटिस्ट प्रूव कर चुके ह््ैं। इसी तथ्य को ध्यान में रखते अन्य शोध किए जा रहे ह््ैं। ताकि इस इसके संक्रमण और इसके कारण होनेवाली मौतों को रोका जा सके। पैंगोलिन्स और चमगादड़ हैं कोरोना के जन्मदाता, सायंटिस्ट्स खोज रहे हैं होस्ट एनिमल

जिस समय से कोरोना आऊट ब्रेक हुआ उसी समय से इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि यह वायरस चमगादड़ से मनुष्य में आया है। कुछ समय बाद यह बात तो साबित हो गई कि सार्स कोरोना वायरस-2 का जीनोम काफी हद तक चमगादड़ में पाए जानेवाले कोरोना वायरस से मिलता है। लेकिन यह 100 प्रतिशत वैसा नहीं है। तब आगे की खोज शुरू हुई… क्या होता है कायमेरा? कायमेरा और कायमेर उस वायरस को कहा जाता है जो दो वायरसों से मिलकर विकसित हुआ तीसरा वायरस होता है। कायमेरा में दोनों प्राइमरी वायरस के गुण होते हैं लेकिन यह पूरी तरह किसी एक से मैच नहीं करता है। यही बात कोरोना वायरस पर भी लागू हो रही है। कोरोना से जुड़ी संभावना ऐसा हो सकता है कि दो अलग-अलग वायरस, जिनसे मिलकर कोरोना डिवेलप हुआ है, उन दोनों ने एक ही वक्त में किसी एक जीव को इंफेक्ट किया हो। फिर दोनों वायरसों ने कंबाइन करके एक नया वायरस बना लिया और इस तीसरे वायरस यानी कायमेरा में नई और अलग प्रजाति के जीवों को इंफेक्ट करने की क्षमता विकसित हो गई्। इन दो का मैच हो सकता है कोरोना जबसे कोरोना वायरस का आउटब्रेक हुआ है। तबसे चमगादड़ों और पैंगोलिन्स में कई नए तरह के वायरसों की पहचान की गई है। इस दौरान यह पाया गया कि नोवल कोरोना वायरस का जीनोम 96 प्रतिशत उस कोरोना वायरस से मेल खाता है जो चमगादड़ों के अंदर पाया जाता है। पैंगोलिन्स के जीनोम से 99% मिलता है कोरोना इससे पता लगता है कि चमगादड़ कोरोना वायरस के रिजरवॉयर हो सकते ह््ैं। यानी चमगादड़ों में यह वायरस लंबे समय तक संचित रह सकता है। जबकि वर्तमान में जिस कोरोना वायरस से दुनिया पीड़ित है, उसका जीनोम पैंगोलिन्स में पाए जानेवाले कोरोना वायरस के जीनोम से 99 प्रतिशत मेल खाता है। ऐसे बना हो सकता है सार्स कोरोना वायरस-2 इससे विशेषज्ञों ने यह अनुमान लगाया है कि सार्स कोरोना वायरस-2, चमगादड़ और पैंगोलिन्स दोनों में पाए जानेवाले वायरस से मिलकर तैयार हुआ एक तीसरा वायरस हो सकता है। इन दोनों में पाए जानेवाले वायरसों ने किसी अन्य जंतु को एक साथ संक्रमित किया हो और अपने इस तीसरे रूप को विकसित किया हो। कोरोना के बारे में इतना तो यह है हालांकि अभी तक उस तीसरे जंतु की पहचान नहीं हो पाई है। लेकिन इस दिशा में एक्सपर्ट बहुत तेजी से काम कर रहे ह््ैं। जबकि यह बात पूरी तरह साफ है कि यह वायरस किसी एनिमल में ही पनपा हुआ है लेकिन यह इंसानों में संक्रमण फैलाने में बहुत अधिक प्रभावी है। कोरोना की स्पाइकी सेल्स कोरोना के काफी सारे लक्षण हैं, जो इसे एक बड़ी महामारी के रूप में फैलाने में मददगार ह््ैं। जैसे कि कोरोना वायरस की ऊपरी सतह पर चारों तरफ स्पाइकी प्रोटीन्स का होना, जो इस वायरस को शरीर की कोशिकाओं के अंदर प्रवेश करने में मदद करते ह््ैं। इन स्पाइकी सेल्स के जरिए यह शरीर में पहुंचने के बाद आसानी से ऑर्गन सेल्स से खुद को अटैच कर लेता है।

सार्स कोरोना वायरस-2 अधिक घातक कोरोना वायरस तो पहले से अपना असर दिखाते रहे ह््ैं। लेकिन सार्स कोरोना वायरस-2 की स्पाइकी प्रोटीन्स की खुद को ह्यूमन ऑर्गन से अटैच करने की क्षमता अन्य कोरोना वायरस की तुलना में कई गुना बेहतर है। ज्यादातर रेस्पोरेट्री वायरस अपर या लोअर एयरवेज को इंफेक्ट करते ह््ैं। लेकिन सार्स कोरोना वायरस-2 अपर और लोअर दोनों एयरवेज को इंफेक्ट करता है। वायरस की सबसे खतरनाक बात इस वायरस के बारे में सबसे अधिक खतरनाक बात यह है कि यह वायरस लोगों में संक्रमण के लक्षण दिखाए बिना तेजी से दूसरे लोगों में फैलता है। इसी वजह से इससे संक्रमित व्यक्ति को शुरुआती स्तर पर पहचान पाना काफी मुश्किल होता है और अन्य लोगों में यह वायरस तेजी से फैलने लगता है।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *