ताज़ा खबरे
Home / ताज़ा खबरे / कोरोना से जंग में महादान, हज यात्रा के पैसे किए दान

कोरोना से जंग में महादान, हज यात्रा के पैसे किए दान

जम्मू- कोरोन की जंग में दानवीरों की होड लगी है। लेकिन जम्मू कश्मीर में एक ऐसा महादान देखने को मिला जो सब दानों में से अलग है। एक 80 वर्षीय मुस्लिम वृद्धा महिला ने अपने हजयात्रा के लिए पाई पाई जोडकर रखे 5 लाख रुपये को कोरोना मरीजों की सेवा के लिए दे दी। देश के हालात लोगों की भूख प्यास की पीडा दर्द को देखते हुए कही कि अगर दान का यह पैसा 10 कोरोना मरीजों को ठीक करने में काम आया तो समझूंगी कि मेरा हज जाने की अभिलाषा पूरी हुई।
      कोरोना वायरस से पैदा हुए हालात के कारण हज यात्रा का कार्यक्रम स्थगित करते हुए मोहल्ला दलपत्तियां की निवासी एवं उपराज्यपाल के सलाहकार फारूक खान की माता खालिदा बेगम ने वह राशि अखिल भारतीय सेवा भारती को दान कर दी। रविवार को उन्होंने पांच लाख रुपये का चेक पदाधिकारियों को सौंपा। इस दौरान खालिदा बेगम ने कहा कि सेवा भारती संस्था कोरोना वायरस के संक्रमण से जम्मू-कश्मीर में उपजे हालात के बीच लगातार प्रभावित लोगों की सेवा कर रही है। खालिदा ने कहा कि उनका यह एक छोटा सा प्रयास है ताकि जरूरतमंदों तक तुरंत राहत पहुंच सके।
    बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश में स्थिति लगातार नाजुक हो रही है। रविवार को कश्मीर में कोरोना के एक और मरीज की मौत के साथ ही प्रदेश में मृतकों की संख्या दो हो गई है। दोनों मौतें कश्मीर में ही हुई ह््ैं। रविवार को कश्मीर में ही पांच और आज यानी कि सोमवार को जम्मू संभाग में तीन नए संक्रमित मरीज मिलने से केंद्र शासित प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 41 हो गई है।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *