ताज़ा खबरे
Home / pimpri / विदेश से लौटा कोरोना मरीज, भाई की शादी में 1000 लोगों के संपर्क में रहा

विदेश से लौटा कोरोना मरीज, भाई की शादी में 1000 लोगों के संपर्क में रहा


मुंबई- मायानगरी इन दिनों कोरोना के राडार पर है। तुर्की से लौटा एक कोरोना मरीज अपने भाई के शादी में शामिल हुआ। शादी में करीबन 1000 लोगों से संपर्क किया। हाथ मिलाया, गले मिला, खाना खाया। इसके साथ 21 दोस्त भी विदेश से लौटे हैं। यह खबर फैलते ही मुंबई में हडकंप मच गया है। मुंबई मनपा के आरोग्य विभाग और पुलिस 1 हजार लोगों को ढूंढने में युद्धस्तर पर लग गई है। 21 दोस्त कौन उनकी तलाश भी जारी है।
      देश में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आए ह््ैं। मुंबई के डोंबिवली इलाके के रहने वाले एक शख्स की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट बुधवार को आई जोकि पॉजिटिव है। चिंता की बात यह है कि 19 मार्च को इस शख्स के भाई की शादी थी और वह लगभग एक हजार लोगों को संपर्क में आया था। इस बारे में सूचना मिलते ही कल्याण-डोंबिवली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (केडीएमसी) के अधिकारियों के होश उड़ गए ह््ैं।
एक मल्टिनैशनल कंपनी में काम करने वाला यह 25 वर्षीय शख्स अपने 21 दोस्तों के साथ तुर्की गया था। 15 मार्च को वह भारत लौटा और चार दिन बाद ही अपने भाई की शादी में शामिल हुआ्। अब निगम कर्मचारियों ने उन सभी स्थानीय लोगों को और रिश्तेदारों को ढूंढना शुरू कर दिया है, जो इस शादी में शामिल हुए थे। युवक के उन 21 दोस्तों को भी ट्रैक किया जा रहा है। गुरुवार शाम तक कम से कम 5,300 रोगों की जांच की जा चुकी है।
आसपास के सभी लोगों का किया जा रहा है टेस्ट
कोरोना पीड़ित शख्स को कस्तूरबा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के मुताबिक, युवक के परिवार के तीन और लोगों का टेस्ट किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि शादी कार्यक्रमों में सिर्फ 50 लोगों की अनुमति है लेकिन 19 मार्च को हुई शादी में लगभग 1000 लोग जुटे थे। एक अधिकारी ने बताया कि शादी के बाद ही इस शख्स को दिक्कत शुरू हुई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। कोरोना के लक्षण देखे जाने के बाद शख्स को कस्तूरबा हॉस्पिटल में भेज दिया गया।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *