ताज़ा खबरे
Home / ताज़ा खबरे / पुणे में विमान यात्री छींका, पायलट कूदकर भागा

पुणे में विमान यात्री छींका, पायलट कूदकर भागा

पुणे-कोरोना का खौफ अब विमान चालक, ट्रेन चालक, बस चालकों पर दिखने लगी है। ऐसी ही एक घटना पुणे विमान हवाई अड्डा पर घटी। विमान पुणे से दिल्ली की ओर उडान भरने के लिए तैयार थी। आग की पंक्ति में बैठा एक यात्री जिसको जुखाम थी वह लगातार छिंकने लगा। विमान पायलट एमरजेंसी गेट खोलकर कूदकर भागने लगा। बाकी कर्मचारी और यात्रियों में भी खलबली मच गई।       इधर विमान के बाकी क्रू मेंबर्स ने प्लेन का पिछला दरवाजा खोला। सारे यात्रियों को उधर से बाहर निकाला गया। सिर्फ संदिग्ध यात्री के लिए अगला दरवाजा खोला गया। सारे यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई। अच्छी बात यह रही कि सारी रिपोर्ट निगेटिव आई। एयर एशिया के एक प्रवक्ता ने कहा, ’पहली पंक्ति में बैठे यात्री के कारण 20 मार्च को पुणे-दिल्ली की फ्लाइट में ऐसा मामला सामने आया है। र्उेींळव-19 को लेकर हर कोई सतर्क है, इसलिए सभी यात्रियों की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई। किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं है। एहतियातन प्लेन को रिमोट बे में खड़ा किया गया। संदिग्ध यात्री को सामने के गेट से और बाकी यात्रियों के पिछले गेट से निकाला गया।एयर एशिया ने बताया, अगले दरवाजो को सुरक्षित घोषित किए जाने तक क्रू मेंबर्स ने अपने आप को क्वारंटीन कर लिया। फ्लाइट के कैप्टन ने कॉकपिट से लगे इमरजेंसी एग्जिट गेट से बाहर निकलना उचित समझा। इसके बाद पूरे प्लेन में एंटी इन्फेक्शन लिक्विड का छिड़काव किया गया। हमारा चालक दल ऐसी कठिन स्थिति में प्रफेशनल तरीके से काम करता है। दल के सदस्य इसके लिए प्रशिक्षित किए गए हैं। हमें गर्व है कि उन्होंने इस विषम परिस्थिति में भी धैर्य से काम लिया।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *