ताज़ा खबरे
Home / pimpri / 31 मार्च तक महाराष्ट्र में जमावबंदी, धारा 144 लागू

31 मार्च तक महाराष्ट्र में जमावबंदी, धारा 144 लागू

पिंपरी- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज कोरोना के दिन पर दिन बढ़ते प्रभाव को देखते हुए आज एक महत्वपूर्ण घोषणा की। पूरे महाराष्ट्र में जमावबंदी के साथ साथ धारा 144 लागू करने की घोषणा की। इसके अलावा सरकारी कार्यालयों में अब केवल 5 प्रतिशत कर्मचारी ही काम करेंगे बाकी घर पर आराम करेंगे।    आपको बता दें कि कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित हुआ है। देश में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र के अंदर 74 कोरोना के संक्रमित मरीज पाए गए। इसमें से पुणे 12 और पिंपरी चिंचवड में 11 मरीजों की संख्या चिन्हित हुई है। आज मध्यरात से विदेशों से आने वाली सभी विमान सेवाओं को बंद कर दिया गया है। देश की धडकन रेलवे की मालगाडी छोडकर सभी ट्रेनों को रद्द किया गया। महाराष्ट्र के 4 बडे महानगर पुणे, मुंबई, नागपुर, पिंपरी चिंचवड में लॉकडाउन 31 मार्च तक है। स्कुल कॉलेज बाजारपेठ सबकुछ बंद रखा गया है। सभी धर्म के धार्मिक स्थलों को पूजा पाठ से बंद कर दिया गया। एक राज्य को दूसर राज्यों को जोडने वाली राज्य परिवहन की बसों को भी रोका गया है। मुंबई की धडकन लोकल ट्रेन सेवा भी बंद हो चुकी है।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *