ताज़ा खबरे
Home / pimpri / पुणे की लैब में 5 देशों के कोरोना सैंपल की जांच

पुणे की लैब में 5 देशों के कोरोना सैंपल की जांच

पुणे-कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की सैंपल्स की जांच में पुणे की लैब विश्व के देशों की नजर में मुख्य केंद्र बिन्दू बन चुका है। भारत ही नहीं चीन, इटली समेत 5 देशों से कोरोना वायरस की जांच सैपल्स पुणे के लैब में भेजे जा रहे है।   पुणे स्थित नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वायरोलॉजी यानी राष्ट्रीय विषाणु संस्थान में न सिर्फ भारत बल्कि चीन (वुहान) और इटली जैसे कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित देशों के सैंपल्स की भी जांच हो रही है। एनआईवी की संचालिका प्रिया अब्राहम के हवाले से आई खबरों में बताया गया है कि एनआईवी में अब तक चीन, इटली, जापान, ईरान और मालदीव इन पांच देशों के तीन हजार कोरोना सैंपल्स की जांच की गई है।इतना ही नहीं देश भर में कोरोना के संभावित 13 हजार 486 मरीजों के करीब 14 हजार 376 कोरोना वायरस के सैंपल्स की भी जांच अब तक की जा चुकी है। शुक्रवार तक जांचे गए नमूनों में से 206 सैंपल्स में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए हैं। जैसे-जैसे संक्रमण फैल रहा है मरीजों की संख्या बढ़ रही है।बढ़ रही है सैंपल्स की संख्याएनआईवी में जांच के लिए आने वाले सैंपल्स की तादाद भी बढ़ती जा रही है। हालांकि सरकार ने एनआईवी पर नमूनों की जांच का बोझ कम करने के लिए अतिरिक्त प्रयोगशालाएं स्थापित की हैं। बावजूद इसके एनआईवी में आने वाले सैंपल्स का क्रम लगातार बना हुआ है।स्टेबल है कोरोना वायरसजब भी कोई वायरस वायरल होता है वह बड़ी तेजी से बदलता है मेडिकल साइंस में इस बदलाव को म्यूटेशन कहते हैं, लेकिन कोरोना वायरस के सैंपल की जांच में फिलहाल कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। जांचकर्ता वैज्ञानिकों के अनुसार यह एक सकारात्मक बात है कोरोना वायरस अब तक स्टेबल बना हुआ है।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *