ताज़ा खबरे
Home / pimpri / जनता कर्फ्यू में जनता नजरबंद,उद्योगनगरी की सड़कों पर सन्नाटा

जनता कर्फ्यू में जनता नजरबंद,उद्योगनगरी की सड़कों पर सन्नाटा

पिंपरी- देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक आवाज पर आज देशवासी जनता कर्फ्यू का पूरी तरह पालन किया और अपने घरों में खुद को नजरबंद किया। पिंपरी चिंचवड उद्योगनगरी की बात करें तो समझदार जनता ने आज प्रधानमंत्री की अपील के साथ दिखी। पुलिस प्रशासन ने भी तेजी के साथ सर्तकता बरती। सडकों पर सन्नाटा रहा। पुणे मुंबई महामार्ग और एक्सप्रेस हायवे जिसमें से लाखों की तादाद में वाहनों की आवाजाही दिखाई देती थी आज एक भी वाहन नहीं गुजरीं।     शहर के अंदर मुख्य चौराहों का जब हमारे न्यूज प्रतिनिधि ने जायजा लिया तो केएसबी चौक, थॅरमक्स चौक, साने चौक, कालेवाडी डी मार्ट चौक, पिंपरी कॅम्प बाजारपेठ चौक, पिंपरी सब्जी मंडी,निगडी, कालभोरनगर, चिंचवड चापेकर चौक, वाकड आदि व्यस्त परिसरों में सन्नाटा पसरा रहा। सडकें सूनसान विरान रही      शहर में कुछ शरारती लोगों ने जनता कर्फ्यू को तोडने की कोशिश की तो पुलिस ने हल्का फुल्का बर्बरता दिखाते हुए बल प्रयोग भी की। ऐसी एक घटना साने चौक में घटी जहां किशोर नामक एक व्यक्ति को चिखली पुलिस ने डंडों से पिटाई कर दी। कुछ इक्के दुक्के वाहन सडकों पर दिखते ही पुलिस ने तुरंत रोककर कडी चेतावनी देकर घर जाने को कहते नजर आयी। पुलिस की सायरन गाडियां दिन भर शहर की सडकों पर फिरती नजर आयी।     पिंपरी चिंचवड शहर में बाजारपेठ बंद के साथ साथ एमआयडीसी भी 31 मार्च तक लॉकडाउन होने से सामान्य जीवन पर असर पडा है। जीवनावश्यक चीजों की किल्लत जनता को झेलनी पडी। लेकिन किसी को कोई शिकायत नहीं है। कोरोना महामारी से लडने के लिए अब तक कोई मेडिकल दवाईयों की खोज न होने से जनता कर्फ्यू और सरकारी, निम सरकारी संस्थानों को बंद करना एकमात्र इलाज देश के प्रधानमंत्री को दिखा जिसमें सभी ने दिल से सहयोग किया। देश के असली पहिया डॉक्टर, साफ सफाई कर्मी, मीडिया और पुलिस जनता कर्फ्यू के दौरान निरंतर चलते नजर आए।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *