ताज़ा खबरे
Home / ताज़ा खबरे / कोरोना के खौफ से 23 ट्रेनें रद्द, पुणे-मुंबई के यात्रियों की बढी परेशानी

कोरोना के खौफ से 23 ट्रेनें रद्द, पुणे-मुंबई के यात्रियों की बढी परेशानी

पुणे- कोरोना वायरस का खौफ अब रेल विभाग को भी सताने लगा। ट्रेनों में यत्रियों की संख्या कम करने के लिए पुणे व मुंबई मंडल रेलवे प्रशासन ने प्लेटफाँर्म के टिकटों में 5 रुपये से बढाकर 50 रुपये की वृद्धि करने का एलान किया तो दूसरी ओर आज पुणे से मुंबई और मुंबई से पुणे की ओर जाने वाली 23 ट्रेनें रद्द करने का निर्णय रेलवे प्रशासन ने लिया है। इससे पुणे-मुबंई और मुंबई से पुणे के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों का संपर्क 31 मार्च तक दोनों महानगरों से टूटा रहेगा। यात्रियों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए ऐसे निर्णय लिया गया है। रेलवे प्रवासी सहयोग करें। ऐसी अपील और जानकारी पुणे रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी मनोज झंवर ने हमारे संवाददाता को दी।     पुणे मुंबई डेक्कन एक्सप्रेस क्र. 11008 को 18 मार्च से 30 मार्च 2020 तक रद्द किया गया है। इसी तरह मुंबई -पुणे डेक्कन एक्सप्रेस क्र.11007 को 19 मार्च से 31 मार्च तक नहीं चलेगी। साप्त्ाहिक एलटीटी अजनी एक्सप्रेस क्र.11201 को 23 मार्च और 30 मार्च को ट्रेन नहीं चलेगी। अजनी -एलटीटी एक्स. 20 मार्च और 27 मार्च को नहीं चलेगी। एलटीटी निजामाबाद एक्स.क्र.11205 साप्ताहिक 21 मार्च व 28 मार्च को नहीं चलेगी। निजामाबाद-एलटीटी एक्स क्र.11206 गाडी 22 मार्च व 29 मार्च को नहीं चलेगी।     नागपुर-रीवा एक्स. क्र. 22135/22136 यह गाडी 25 मार्च को नहीं चलेगी। मुंबई-नागपुर नाडीग्राम एक्स. क्र.11401 गाडी 23 मार्च से 1 अप्रैल तक नहीं चलेगी। यही गाडी नागपुर-मुंबई नाडीग्राम एक्सप्रेस 22 मार्च से लेकर 31 मार्च तक बंद रहेगी। पुणे नागपुर एक्स. गाडी क्र. 11417 ट्रेन 26 मार्च से 2 अप्रैल तक नहीं चलेगी। नागपुर-पुणे एक्स. गाडी क्र. 11418 यह 20 व 27 मार्च को नहीं चलेगी। पुणे अजनी एक्स. क्र. 22139 यह साप्ताहिक गाडी 21 व 28 मार्च को नहीं चलेगी। यही गाडी अजनी-पुणे एक्स. क्र. 22140 गाडी 22 व 29 मार्च को नहीं चलेगी। गाडी क्र. 12117/12118 एलटीटी-मनमाड एक्सप्रेस 18 मार्च से 31 मार्च तक स्थगित रहेगी। मुंबई पुणे प्रगति एक्सप्रेस क्र. 12125 गाडी 18 से 31 मार्च तक स्थगित रहेगी। वहीं पुणे-मुंबई प्रगति एक्स. 12126 यह गाडी 19 मार्च से लेकर1 अप्रैल तक स्थगित की गई है। गाडी क्र. 22112 नागपुर-भूसावल एक्सप्रेस 19 मार्च से 30 मार्च तक और गाडी क्र. 22111 भूसावल से नागपुर 18 से 29 मार्च तक स्थगित रहेगी। सिकंदराबाद एक्स. गाडी क्र. 11207/11308 यह गाडी 18 से 31 मार्च तक बंद रखी गई है। हावरा-मुंबई दुरंतो एक्स. गाडी नं.11262 यह 24 मार्च और 31 मार्च के दिन बंद रखी गई है। अब यही गाडी मुंबई-हावडा दुरंतो एक्स. 12261 गाडी 25 मार्च और 1 अप्रैल को बंद रहेगी     सीएसएमटी-निजाममुद्दीन राजधानी एक्स. क्र. 22221 यह 20.23,27 और 30 मार्च के दिन बंद रहेगी। गाडी नं. 22222 निजाममुद्दीन-सीएसएमटी राजधानी एक्स. यह गाडी 21,24,26 और 31 मार्च चार दिनों के लिए जनता की सेवा में उपलब्ध नहीं रहेगी

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *