ताज़ा खबरे
Home / ताज़ा खबरे / सेंसेक्स 2552 अंक लुढ़का, 1 मिनट में 6 लाख स्वाहा

सेंसेक्स 2552 अंक लुढ़का, 1 मिनट में 6 लाख स्वाहा

मुंबई. सेंसेक्स में कोरोना के कहर से बाजार का हाल सेंसेक्स में गिरावट बढ़ती जा रही है।  आज शेअर बाजार जैसे खुला सेंसेक्स 2552 अंक लुढक गया। केवल 1 मिनट में निवेशकों के 6 लाख करोड रुपये स्वाहा हो गया।     सुबह 11 बजे सेंसेक्स 2552 अंक नीचे 33,202.85  अंकों पर पहुंच गया। इसी तरह निफ्टी 701.90 अंक नीचे गिरकर 9746 अंकों पर पहुंच गया। बीएसई पर वोडाफोन आइडिया के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है तो स्पाइस जेट, ग्लेनमार्क के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई पर ट्रेड होने वाले 2,087 कंपनियों के शेयरों में से 1873 कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है।बाजार के तेजी से नीचे आने से निवेशकों के शेयरों की वैल्यू करीब 8 लाख करोड़ कम हुईसेंसेक्स का मार्केट कैप 128 लाख करोड़ पहुंचा, बुधवार को यह 137 लाख करोड़ रुपए थास्टॉक एक्सचेंज आंकड़ों के अनुसार विदेशी निवेशकों ने 3,515.38 करोड़ रुपए के शेयरो बेंचेबाजार में 2,087 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हो रहा। 1873 कंपनियों के शेयरों में गिरावट150 कंपनियों के शेयरों में बढ़त, 8 कंपनियों के शेयर 52 सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंचेगुरुवार के कारोबार में 33 कंपनियों के शेयरों में अपी सर्किट लगा तो 329 कंपनियों के शेयरों में लोअर सर्किटसुबह के कारोबार में बाजार का हालकोरोनावायरस और अमेरिका के साथ दुनियाभर के शेयरों में गिरावट का असर भारतीय बाजार पर भी देखने को मिला। गुरुवार को बीएसई का शेयर सूचकांक सेंसेक्स 1821.27 अंकों की गिरावट के साथ खुला। सेंसेक्स 34,003.58 अंकों पर पहुंच गया। इसी तरह निफ्टी 470 अंकों की गिरावट के साथ 9,990.95 अंकों पर पहुंच गया। अमेरिकी सूचकांक डाउ जोंस में एक बार फिर रिकॉर्ड 1464 अंक की गिरावट देखने को मिली तो नैस्डेक, एफटीएसई, कोस्पी, निक्केई समेत सभी प्रमुख सूचकांक भी नीचे आए। 9 मार्च को सेंसेक्स में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट देखी गई थी। इस दिन शेयर सूचकांक 1941 अंक लुढ़का था।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *