ताज़ा खबरे
Home / ताज़ा खबरे / तुकाराम बीज उत्सव में मास्क लगाकर पधारे श्रद्धालु

तुकाराम बीज उत्सव में मास्क लगाकर पधारे श्रद्धालु

पुणे. पिंपरी चिंचवड समेत पुणे जिले में कोरोना वायरस से प्रभावित 5 मरीजों के चिन्हित होने के बाद लोगों में घबराहट का माहौल है। भीडभाड से लोग बच रहे। घरों से निकलना कम कर दिया है। बाजारों में लोग खरीददारी करने से बच रहे है। आज द्ेहू में तुकाराम बीज उत्सव के दौरान ़़श्रद्धालूओं की संख्या पिछले साल की तुलना में आधी दिखाई दी तो जो लोग हिम्मत बांधकर आए वो मुंह में मास्क लगाकर पधारे।      संत तुकाराम महाराज के वैकुंठगमन का दिन तुकाराम बीज दिवस कहलाता है। आज इस मौके पर हजारों श्रद्धालु पुणे के देहू में आयोजित तुकाराम बीज यात्रा में शामिल हुए हैं। आज के दिन उनके अनुयायी व्रत रखते हैं और उनकी शोभायात्रा निकाल उनका पूजन करते हैं। तुकाराम बीज दिवस पर कोरोना का असर दिखाबीज दिवस के मौके पर आयोजित समारोह में कोरोना वायरस का असर देखने को मिला। आज हुई शोभायात्रा में पिछली बार की तुलना में काफी कम लोग शामिल हुए। यही नहीं कइयों ने मास्क पहने थे। शोभायात्रा यात्रा के दौरान छींकने और खासने वालों से दूरी बनाने और किसी से हाथ नहीं मिलाने की हिदायत दी गई थी। मास्क लगाकार लोग यात्रा में हुए शामिलपुणे के जिलाधिकारी ने भीड़भाड़ वाली जगहों पर सावधानी बरतने को कहा है। तुकाराम बीज के पावन पर्व पर श्रद्धालुओं की देखरेख के लिए स्वस्थ संबधी सतर्कता रखी जा रही है। लोगों को मास्क पहनकर इसमें शामिल होने के लिए कहा जा रहा है। यात्रा के दौरान ज्यादातर पुलिसकर्मियों ने मास्क पहले हुए थे। इस बीच कोरोना वायरस के चलते पुणे के तीन सरकारी स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। बता दें कि कोरोना वायरस से पुणे में अब तक पांच लोगों के संक्रमित होने की जानकारी सामने आई है।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *