ताज़ा खबरे
Home / pimpri / अखिल कालेवाडी शिवजयंती उत्सव कमेटी का विसापुर प्राचीन किला में स्वच्छता अभियान

अखिल कालेवाडी शिवजयंती उत्सव कमेटी का विसापुर प्राचीन किला में स्वच्छता अभियान

लोनावला- देश, समाज, घर मुहल्ला स्वच्छ साफ सुथरा रखने के लिए हर व्यक्ति की जवाबदारी होती है। इसी तरह हमारे प्राचीन किला देश की धरोहर है इसकी स्वच्छता रखना भी हमारा कर्तव्य है। इसी कर्तव्य को पूरा करने के उद्द्ेश्य से अखिल कालेवाडी शिवजयंती उत्सव कमेटी की ओर से पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने विसापुर प्राचीन किला में जाकर स्वच्छता अभियान कार्यक्रम लिया। इस दौरान वहां पानी की खाली बोतलें, प्लास्टिक की थैलियां, कचरा को इकटठा करके साफ सफाई की। कुल 4 बोरा कचरा संकलित किए। शिवजयंती के पर्व पर यह स्वच्छता अभियान एक सामाजिक कार्य को दर्शाता है। कुल 25-30 कार्यकर्ताओं ने इस नेक काम में अपना श्रमदान दिया। कालेवाडी के राष्ट्रवादी कांग्रेस नगरसेवक संतोष कोकणे ने कार्यकर्ताओं के इस सामाजिक स्वच्छता अभियान की प्रशांसा की और ऐसे स्वच्छता अभियान हर महिने करने की जरुरत है ऐसा आवाहन किया।          आपको बताते चलें कि विसापुर फोर्ट एक पहाड़ी किला है, जो महाराष्ट्र के पुणे जिले के अंतर्गत विसापुर नामक गांव में स्थित है। यह एक प्राचीन किला है, जिसे 18वीं शताब्दी में बालाजी विश्वनाथ ने बनवाया था,जो मराठा साम्राज्य के सबसे पहले पेशवा थे। यह किला लोहगढ़-विसापुर दुर्ग का हिस्सा है, हालांकि लोहगढ़ फोर्ट यहां से कुछ कि.मी की दूरी पर स्थित है, और माना जाता है कि इसका निर्माण विसापुर किले से पहले किया गया था। मराठा साम्राज्य के संबंध रखने के कारण इन्हें जुड़वा किला भी कहा जाता है। समुद्र तल से 3556 मीटर की ऊंचाई के साथ यह किला राज्य के चुनिंदा सबसे ऊंचे फोर्ट में गिना जाता है, इसलिए यहां इतिहास प्रेमियों, पर्यटकों के अलावा भारी संख्या में ट्रेकर्स का भी आगमन होता है। माना जाता इस इस क्षेत्र का संबंध महाभारत काल से भी है, इसलिए यह धार्मिक रूप से महत्व रखता है। किले से किवदंती और स्थानीय लोगों के कथनों के अनुसार यह किला पांडवों द्वारा बनाया था, हालांकि इस तथ्य के सत्यापन से जुड़ा कोई ठोस सबूत उपलब्ध नहीं है। वर्तमान में किया खंडहर अवस्था में मौजूद है, लेकिन प्राकृतिक सौंदर्यता से घिरे होने के कारण यह राज्य के खास पर्यटन स्थलों में गिना जाता है।    विसापुर के लिए पहले लोनावला फिर सीधे टैक्सी या कैब ले सकते हैं। रेल मार्ग के लिए आप लोनावला रेलवे स्टेशन का सहारा ले सकते हैं।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *