ताज़ा खबरे
Home / pimpri / वाकड पुलिस की बडी कामयाबी: अंतर्राज्यीय एटीएम लूटेरों का गिरोह गिरफ्तार

वाकड पुलिस की बडी कामयाबी: अंतर्राज्यीय एटीएम लूटेरों का गिरोह गिरफ्तार

पिंपरी- पिंपरी चिंचवड पुलिस आयुक्तालय के अंतर्गत कार्यरत वाकड पुलिस स्टेशन को बडी कामयाबी हासिल हुई। अंतर्राज्यीय एटीएम लूटेरे गिरोह को पकडने में कामयाब रही। लूटेरे प्लेन से आते थे और एटीएम रॉबरी करके वापस विमान से निकल जाते थे। हाल ही में शहर में यह गिरोह एटीएम रॉबरी करके भागने में कामयाब रहे। पुलिस की खूब किरकिरी हुई। लेकिन इन लूटेरों की चुनौति को वाकड पुलिस के तेज तर्रार पुलिस उपनिरिक्षक  हरिष माने ने स्वीकार किया। माने इनकी तलाश में पिछले 12 दिनों से दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान की खाक छान रहे थे। आखिरकार कामयाबी हाथ लगी और सभी लूटेरों को नगदी समेत 6 अरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाब रहे। पत्रकार परिषद में आज माने और उनकी पूरी टीम की पुलिस आयुक्त बिष्नोई ने पीठ थपथपाई और वेलडन कहा।अझरुद्दीन ताहीर हुसेन वय-29, सुर्रफुद्दीन हसिम वय-22, संदीप माणिक साळवे वय-43, दत्तात्रेय रघुनाथ कोकाटे वय-42, मोहमद शाकिर हसन वय-35, गौतम किसन जाधव वय-38 ऐसे शातिर अपराधियों के नाम है। सीसीटीवी कैमरा की मदद से अरोपियों की शिनाख्त हुई। नोटों के बंडल की पैकिंग से चोरों को एटीएम में रखी कैश का अंदाजा होता था और फिर वह चोरी करते थे। गैस कटर के सहारे एटीएम को तोड़ फोड़कर चोरी करके फरार हो जाते थे।   पुलिस ने बताया के शातिर अपराधी हरियाणा के रहने वाले है और यह अपराधी हरियाणा से पुणे प्लेन से आते जाते रहते थे। लोकल अपराधियों के साथ मिलकर एटीएम लूटना इनका काम था। पुलिस के मुखबिर द्वारा आरोपियों के बारे में पता चला और पुलिस ने आरोपियों को हरियाणा राज्य से गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने सभी एटीएम चोरी के मामले कबूल किए है। आरोपियों द्धारा कुल 8 रॉबरी के मामले कबूल किए गए। उनके पास से 20 लाख की नगदी, गाडियां बरामद की हुई है। आरोपियों पर अलग अलग राज्य में भी गंभीर मामले दर्ज है। पुलिस आगे की जांच में जुटी है।  पुलिस कमिश्नर का आव्हाहन : एटीएम की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने कई बैंकों के मैनेजर से बात की थी। लेकिन बैंक की ओर से सुरक्षा के लिहाज में कोई अहम कदम नहीं उठाए जा रहे है, इसी वजह से पुलिस कमिश्नर ने लोगों को आवाहन किया है कि अगर बैंक अपने एटीएम को लेकर सुरक्षा हेतु कोई अहम कदम नहीं उठाते हैं तो अपने अकाउंट दूसरे बैंक में ट्रांसफर करें तब जाकर बैंक को इस बात का एहसास होगा।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *