ताज़ा खबरे
Home / pimpri / पिंपरी के महापौर को गिलास फेंककर मारा !

पिंपरी के महापौर को गिलास फेंककर मारा !

पिंपरी-पिंपरी चिंचवड मनपा की मासिक महासभा शुरु होने के दौरान आज उस समय हंगामा मच गया जब शिवसेना के गुटनेता राहुल कलाटे को बोलने से रोकने पर कांच की गिलास टेबल पर पटककर तोडा और जमकर हंगामा काटा। उसके समर्थन में शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस सदस्यों और भाजपा सदस्यों के बीच जमकर नोंकझोंक हुई। महापौर ने आनन फानन में 4 मिनट में 24 विषय को मंजूरी देकर एक नया रिकॉर्ड स्थापित की और महासभा को स्थगित की।   शहरवासियों पर पुरानी इमारतों पर जबरन लादे गए 2.5 गुना अतिरिक्त प्रॉपर्टी टैक्स के विषय पर चर्चा हो रही थी। बारी बारी से महापौर ने सबको मौका दी। दत्ता काका साने ने कहा कि आयुक्त जनरल डायर की तरह काम कर रहे है। यह विषय पिछली सभा में चर्चा के लिए क्यों नहीं लाया गया? छुपी सोची समझी साजिश है। इसमें भाजपा वालों का मौन समर्थन है। आयुक्त की यह दादागिरी नहीं चलेगी। दिल्ली में टैक्स कम किया जाता है यहां टैक्स बढाया जाता है। किसी को विश्वास में न लेकर शहरवासियों पर बेहिसाब टैक्स लादा जा रहा है। 4000 का टैक्स अब 11000 तक वसूला जाएगा। जिस परिसर में रास्ता नहीं, पीने का पानी नहीं वहां भी एक जैसा टैक्स लादा जा रहा है। भाजपा के संदीप वाघेरे ने भी इस टैक्स बढोत्तरी का जमकर विरोध किया। कहा कि 500 स्क्ेवयर फुट को टैक्स माफ और पुरानी इमारतों को 2.5 गुना टैक्स अन्याय कारक है। पिंपरी चिंचवड शहर कामगार नगरी है। लोग एक दो गुंठा लेकर वर्षों पहले अपना आसियाना बनाया। आज वो भी भूमिपूत्र है। फिर इन पर अन्याय क्यों? अगर निर्णय वापस नहीं लिया गया तो हाईकोर्ट में चुनौती देंगे। बाबू नायर ने भी आयुक्त के निर्णय का विरोध करते हुए मनमानी करार दिया। किसी को विश्वास में न लेकर निर्णय लिया गया। आयुक्त के अधिकार का दुरुपयोग किया गया। एकनाथ ने कहा कि भाजपा का पूरा विरोध ह। भाजपा जनहित का काम करने आयी है। अगर कोई भाजपा पर आरोप लगाने की कोशिश कर रहा है तो राजनीतिक स्टंटबाजी है।     शिवसेना के गुटनेता राहुल कलाटे हाथ ऊपर उठाकर बोलने के लिए बार बार विनंती कर रहे थे। मगर महापौर जानबूझकर उनको अनदेखी कर रही थी। आखिरकार कलाटे के सब्र का बांध टूट गया और चिल्लाते झल्लाते हुए पानी पीने वाला कांच का गिलास टेबल पर पटक कर चकनाचूर कर दिया। फिर क्या था भाजपा वाले महापौर के अपमान से जोडकर हंगामा काटने लगे। सीमा सावले ने विवाद में पेट्रोल डालते हुए आग को और भडकायी। महापौर का अपमान नहीं सहेंगे। राहुल कलाटे हाय हाय की घोषणा बाजी होने लगी। दूसरी ओर से काउंटर अटैक करने के लिए शिवसेना-राकांपा सदस्यों की फौज महापौर आसन तक पहुंच गई। मानदंड को छीनने की कोशिश की मगर असफल रहे। दोनों ओर से विषय पत्रिका को फाडकर हवा में उछालने का काम हुआ।   हकीकत यह है कि शिवसेना के राहुल कलाटे ने गिलास को अपनी टेबल पर फेंककर तोडा था। जबकि भाजपा वाले महापौर के ऊपर गिलास फेंकने का आरोप लगा रहे है जो सच्चाई से कोसों दूर है। केवल महापौर के अपमान से जोडकर हंगामा खडा करना उनका मकसद है।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *