ताज़ा खबरे
Home / pimpri / बैंक घोटाला : अनिल भोसले समेत 3 गिरफ्तार

बैंक घोटाला : अनिल भोसले समेत 3 गिरफ्तार

पुणे. पुणे के उद्योजक और विधान परिषद सदस्य अनिल भोसले समेत 3 लोगों को कल देर रात पुलिस ने हिरासत में ले लिया। उनके ऊपर 71.78 करोड रुपये का बैंक घोटाला और धोखाधडी का मामल दर्ज है।       राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता और एमएलसी अनिल भोसले समेत 3 लोगों को 71.78 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने मंगलवार देर रात गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई शिवाजीराव भोसले सहकारी बैंक घोटाले में की है। भोसले इस बैंक के निदेशक भी हैं। उनके अलावा बैंक के सीईओ तन्हाजी पड़वल और बैंक के मुख्य लेखाकार शैलेष भोसले को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस साल जनवरी की शुरुआत में पुणे पुलिस ने भोसले, उनकी पत्नी और निदेशक बोर्ड समेत करीब 15 अन्य लोगों के खिलाफ कथित जालसाजी, हेराफेरी और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था।इन सभी पर आरोप है कि इन्होंने फर्जी कागजात पर रिश्तेदारों को लोन दिया था। घोटाले के बाद बाद आरबीआई ने बैंक के बोर्ड को सस्पेंड कर दिया था। अनिल भोसले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से विधान परिषद के सदस्य हैं। 3 साल पहले निगम चुनावों के दौरान उन्होंने राकांपा छोड़कर भाजपा जॉइन कर ली थी। लेकिन, यह दोस्ती ज्यादा दिन नहीं चली और वे फिर राकांपा में आ गए।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *