ताज़ा खबरे
Home / ताज़ा खबरे / पुणे से चंडीगढ़ और इंदौर के बीच इंडिगो की उड़ान

पुणे से चंडीगढ़ और इंदौर के बीच इंडिगो की उड़ान

इंडिगो- एयरलाइंस समेत कई विमान कंपनियों की हालत खस्ता है। किंगफिशर ने दम तोड दिया तो कुछ विमान कंपनियों ने दूसरे में विलिनिकरण कर ली या बेच बंद हो गई। मगर इंडिगो कंपनी ने अपने कारोबार नीति में कई बदलाव करते हुए लोकल उडानों पर फोकस मारा है। इतना ही नहीं किराया भी रेलवे के एसी-1 के किराए के बराबर करके यात्रियों को जमकर आकर्षित करने का काम कर रही है। हाल ही में पुणे से इलाहाबाद प्रतिदिन केवल 3100 रुपये में किराया की घोषणा करके सूर्खियों में आने वाली इंडिगा कंपनी की नजर अब पुणे से चंडीगड और इंदौर के यात्रियों पर है।     अगले महीने से पुणे से चंडीगढ़ और मई में पुणे से इंदौर के लिए नई उड़ानें शुरू करने जा रही है। इंडिगो की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार 15 मार्च से पुणे और चंडीगढ़ के बीच जबकि पुणे और इंदौर के बीच एक मई से दैनिक उड़ान शुरू की जाएगी। इन दोनों रूट पर बुकिंग शुरू हो चुकी है।इंडिगो ने सोमवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि एयरलाइन पहली बार पुणे से चंडीगढ़ और इंदौर के लिए दैनिक सेवा शुरू करने जा रही है, क्योंकि अन्य विमान कंपनियों ने पिछले साल इन दोनों जगहों के लिए अपनी सीधी उड़ानों को बंद कर दिया था। इन उड़ानों की शुरूआत एयरलाइन की घरेलू कनेक्टिविटी को और अधिक मजबूत बनाएगी।बता दें कि इंडिगो के पास अभी 250 से अधिक विमानों का बेड़ा है और 1500 से अधिक उड़ानों का संचालन करता है।

Check Also

देश में लागू हुआ सीएए,केंद्र सरकार का नोटिफिकेशन जारी

तीन देशों के गैर मुस्लिम शरणार्थियों को मिलेगी नागरिकता नई दिल्ली-केंद्र की मोदी सरकार ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *