ताज़ा खबरे
Home / ताज़ा खबरे / यूपी के 13 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर

यूपी के 13 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार  8 जिलों के डीएम समेत 13 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर किए. योगी सरकार का यह बडा एक्शन माना जा रहा है।भ्रष्टाचार मामले में डीएम उन्नाव देवेंद्र कुमार पांडेय को निलंबित करने के बाद सरकार ने रविंद्र कुमार प्रथम को उन्नाव का जिलाधिकारी बनाया है. वहीं जसजीत कौर को डीएम शामली पद की जिम्मेदारी दी गई है. इसी तरह अखिलेश सिंह को डीएम सहारनपुर, आंध्रा वामसी को डीएम झांसी, रूपेश कुमार को डीएम प्रतापगढ़, भूपेंद्र एस चौधरी को कुशीनगर, अमित सिंह बंसल को बांदा का डीएम बनाया गया है. वहीं राकेश कुमार मिश्रा को कन्नौज के डीएम पद पर तैनात किया गया है.इनके अलावा आलोक कुमार पांडे को विशेष सचिव चिकित्सा विभाग, शिव सहाय अवस्थी को विशेष सचिव एवं अपर आयुक्त गन्ना विकास विभाग और मार्कंडेय शाही को विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग बनाया गया है. वहीं अनिल कुमार सिंह को विशेष सचिव गृह एवं कारागार, जबकि हीरालाल को अपर प्रबंध निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन लखनऊ बनाया गया है.ट्रांसफर लिस्टरविंद्र कुमार प्रथम – डीएम उन्नावजसजीत कौर- डीएम शामलीअखिलेश सिंह – डीएम सहारनपुरआंध्रा वामसी – डीएम झांसीरूपेश कुमार – डीएम प्रतापगढ़भूपेंद्र एस चौधरी- डीएम कुशीनगरअमित सिंह बंसल- डीएम बांदाराकेश कुमार मिश्रा- कन्नौजआलोक कुमार पांडे- विशेष सचिव, चिकित्सा विभागशिव सहाय अवस्थी- विशेष सचिव एवं अपर आयुक्त गन्ना विकास विभागमार्कंडेय शाही- विशेष सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभागअनिल कुमार सिंह- विशेष सचिव, गृह एवं कारागारहीरालाल- अपर प्रबंध निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन लखनऊ

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *