ताज़ा खबरे
Home / ताज़ा खबरे / पुणे में काकडे ने उदयनराजे भोसले को ललकारा

पुणे में काकडे ने उदयनराजे भोसले को ललकारा

पुणे, पुणे जिला कोटे से रिक्त हो रही राज्यसभा सीट के लिए बिल्डर व सांसद काकडे ने महाराज उदयनराजे भोसले को ताल ठोंकते हुए ललकारा कि राज्यसभा का चुनाव मैं ही जीतूंगा । भाजपा चाहे उदयनराजे को मेरे खिलाफ चुनाव लडाकर दिखाएं।भाजपा की ओर से महाराष्ट्र से राज्यसभा की सीट की पेशकश उदयनराजे भोसले को किए जाने की अटकलों के बीच भगवा पार्टी के एसोसिएट सदस्य और राज्यसभा सांसद संजय काकडे ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें उच्च सदन में अपना एक और कार्यकाल मिलने का पूरा भरोसा है। राकांपा छोड़ कर भाजपा में आए ककाड़े लोकसभा चुनाव हार गए थे। महाराष्ट्र से राज्यसभा में सात सदस्यों का कार्यकाल इस साल दो अप्रैल को समाप्त होने जा रहा है। इनमें से एक ककाड़े भी हैं। भोसले ने 2019 का लोकसभा चुनाव सतारा से जीता था। भाजपा में शामिल होने के बाद उन्होंने संसद से इस्तीफा दे दिया।     लेकिन उप चुनाव में उन्हें राकांपा प्रत्याशी ने हरा दिया था। यहां एक संवाददाता सम्मेलन में काकडे ने कहा विधानसभा चुनाव में एसोसिएट सदस्य के तौर पर पार्टी को दिए गए मेरे योगदान को देखते हुए मुझे पूरा भरोसा है कि मैं एक बार फिर राज्यसभा के लिए चुना जाउंगा। भोसले पर कटाक्ष करते हुए ककाड़े ने कहा मुझे लगता है कि भाजपा को उन्हें (भोसले को) राजयसभा सदस्य बनाने की जल्दी नहीं होगी। (राकांपा से) इस्तीफा देने, भाजपा में शामिल होने और उप चुनाव हारने के अलावा उनका पार्टी में कोई योगदान नहीं है। यहां तक कि वह तो अपने रिश्ते के भाई (शिवेन्द्र राजे भोसले) को छोड़ कर अपने जिले से (भाजपा के) दूसरे प्रत्याशियों को जितवा भी नहीं सके।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *