ताज़ा खबरे
Home / pimpri / दुकान और मकान लूटने वाले चोर गिरफ्तार,1 करोड का माल जब्तआयुक्त ने पुलिस टीम की पीठ थपथपाई, दिया 50 हजार का इनाम

दुकान और मकान लूटने वाले चोर गिरफ्तार,1 करोड का माल जब्तआयुक्त ने पुलिस टीम की पीठ थपथपाई, दिया 50 हजार का इनाम

पिंपरी- वानवडी पुलिस ने घरों और दुकानों में सेंधमारी करने वाले शातिर बदमाशों को पकडने में कामयाबी हासिल की। बदमाशों के पास से कुल 1 करोड का माल बरामद हुआ है। वानवडी पुलिस टीम की इस कामयाबी के लिए पुलिस आयुक्त व्यंकटेश ने 50 हजार रुपये का इनाम देकर अपने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों का हौसला बुलंद किया है।   पुलिस के अनुसार कई इलाकों में सेंधमारी की जांच गुप्त तरीके से की जा रही थी। इसी दौरान वानवडी परिसर में 34 सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। वाकड पुलिस स्टेशन में कनक ज्वेलर्स, अंबिका ज्वेलर्स, चिंचवड पुलिस स्टेशन के बालाजी ज्वेलर्स व सिंहगड रोड के ओम ज्वेलर्स में लगे सीसीटीवी फुटेज की पडताल हुई। सभी फुटेज में पकडे गए आरोपियों के चलने, देखने, हावभाव एक जैसा दिखा। सारे आरोपी रामटेकडी और हडपसर के रहने वाले है ऐसा पुख्ता प्रमाण मिला। पुलिस सिपाही नासिर देशमुख व नवनाथ खताल को गुप्तचरों ने सूचना दी। पुलिस हवालदार राजू रासगे, योगेश गायकवाड, सुधीर सोनवणे, महेश कांबले, अनुप सांगले ने वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक क्रांतीकुमार पाटील के मार्गदर्शन में जाल बिछाकर आरोपियों को धर दबोचा। तिलक सिंग गब्बरसिंग टाक उम्र 28 नि. हडपसर, जयसिंग कालुसिंग उम्र 26 नि. हडपसर गिरफ्तार आरोपियों के नाम है।   दोनों आरोपियों से सख्ती से पूछताछ करने पर पता चला कि पुणे शहर, पिंपरी चिंचवड व पुणे ग्रामीण परिसर में घरों में सेंधमारी, वाहन चोरी, सराफा दुकान में चोरी की वारदातों को अंजाम दिए है। अपने कुछ और साथीदारों के नाम भी कबूले। जिसमें विकीसिंग कल्याणी नि. हडपसर, सनीसिंग दुधाणी उम्र 19, नि. हडपसर के साथ चोरी करने की बात कबूल की। इनके चुराए माल को खरीदने वाले बंडु वाघमारे, उम्र 35 नि. हडपसर को भी गिरफ्तार किया गया। आरोपी विकीसिंग कल्याणी व सनीसिंग दुधाणी फरार है। चोरी का माल कौन कौन से सोनार को बेचा गया इसकी जांच चल रही है।   कुल 21 वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है। वानवडी-3,हडपसर-2, कोंढवा-5, मुंढवा-1, येरवडा-2, सिंहगड-1 वाकड-2, हिंजवडी-1, चिंचवड-1, चिखली-1, लोणी कालभोर-1, सासवड में 1 चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया। इनके पास से कुल 109.270 किलो चांदी, 20 तोला सोना,6 चार पहिया वाहन, 27 हजार नगदी बरामद हुआ। साथ ही चोरी के औजार एक स्क्रु ड्राइवर, लोखंडी कटवणी, 3 कैंची, 5 बनावटी चाबी ऐसे कुल मिलाकर 1 करोड 9 हजार 530 रुपये का माल जब्त किया गया।   यह कार्रवाई रविंद्र शिसवे सह पुलिस आयुक्त, सुनिल फुलारी अप्पर पुलिस आयुक्त पूर्व विभाग, सुहास बावचे पुलिस उप आयुक्त परिमंडल 5, सुनिल कलगुटकर सह पुलिस आयुक्त वानवडी विभाग, क्रांतीकुमार पाटिल वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक के मार्गदर्शन में कार्रवाई को अंजाम तक पहुंचाया गया।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *