ताज़ा खबरे
Home / pimpri / केजरीवाल का हुआ तीसरी बार राजतिलक

केजरीवाल का हुआ तीसरी बार राजतिलक

नई दिल्ली। दिल्ली में आज केजरीवाल का लगातार तीसरी बार राजतिलक हुआ। रामलीला मैदान में तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ 6 पुराने मंत्रियों ने भी सपथ ली। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद लेकर काम करने की इच्छा जतायी। मंच पर किसी अन्य दलों के नेताओं को न्यौता नहीं दिया गया बल्कि उनको बुलाया गया जो सचमुच दिल्ली चलाते है। अन्य दलों के नेताओं में कहीं न कहीं भ्रष्ट्राचार का आरोप लगा है। गलत संदेश न जाए इसलिए न्यौता नहीं दिया गया। अपनी छवि अलग थलग पेश करने की कोशिश की।   उपराज्यपाल अनिल बैजल ने केजरीवाल को लगभग 12 बजकर 15 मिनट पर पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।उपराज्यपाल ने मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, गोपाल राय, कैलाश गेहरोत, इमरान हुसैन और राजेंद्र पाल गौतम को मंत्री पद की शपथ दिलाई।वह 2013 में पहली बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बने थे। उनकी सरकार महज 49 दिन तक चल सकी थी। इसके बाद 2015 में हुई विधानसभा चुनाव में आप की ऐतिहासिक जीत के बाद केजरीवाल दूसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बने।  प्रधानमंत्री का चाहता हूं आशीर्वादशपथग्रहण के बाद लोगों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद चाहता हूं। मैं सबके साथ मिलकर काम करना चाहता हूं। चुनाव के दौरान विरोधियों द्वारा आलोचना का शिकार रहने पर उन्होंने कहा कि मेरे बारे में जो कुछ भी बोला गया मैंने उन्हें माफ कर दिया है। यह जीत एक-एक भाई, बहन युवा और विद्यार्थी की जीत है। यह हर दिल्ली वाले की जीत है।सबके लिए करुंगा कामकेजरीवाल ने कहा कि चुनाव खत्म हो गया, आपने जिसको भी वोट दिया उससे फर्क नहीं पड़ता, अब आप सारे लोग मेरे परिवार का हिस्सा हो। सबके लिए काम करूंगा। मैंने पांच साल बिना किसी जाति-धर्म के सभी लोगों के लिए काम किया है। किसी फी कान के लिए मेरे पास आ जाना। मैंने हर दल के लिए काम किया है।दिल्ली वालों ने विकास को तरजीह देकर देश की राजनीति को बदलने का काम किया केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली वालों ने विकास को तरजीह देकर देश की राजनीति को बदलने का काम किया है। केजरीवाल ने कहा, मैं दिल्ली को आगे बढ़ाने और इसे दुनिया का सबसे अच्छा शहर बनाने के लिए प्रधानमंत्री का भी आशीर्वाद चाहता हूं।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *