ताज़ा खबरे
Home / ताज़ा खबरे / काशीनगरी को प्रधानमंत्री ने दिए छप्पर फाड के, 1200 करोड की दी सौगात

काशीनगरी को प्रधानमंत्री ने दिए छप्पर फाड के, 1200 करोड की दी सौगात

वाराणसी- देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी के दौरे पर है। काशी नगरी को विकास कामों के लिए छप्पर फाड के सौगातों की वरसात प्रधानमंत्री ने की। अपने तूफानी दौरे के दौरान कुल 30 बडी परियोजनाओं का लोकार्पण एवंम शिलान्यास किया। पं. दीनदयाल उपाध्याय की 63 फीट कांस प्रतिमा का लोकार्पण किया। साथ ही 1200 करोड की सौगात काशी को दी। जलजीवन मिशन से आने वाले 5 वर्षों में हर घर जल परियोजना से मिलेगा सभी को लाभ। देश के बडे शहरों के टक्कर में अब काशी नगरी आएगा। बीएचयू में 21 माह में तैयार हुआ 430 बैड का अस्पताल जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। वाराणसी शहर पूर्वांचल का मेडिकल हब 5 सालों में बनकर तैयार होगा। भारत के विकास में पर्यटन अहम हिस्सा होगा। काशी महाकाल एक्सप्रेस को हरि झंडी दिखाकर मोदी ने रवाना किया।       वह पहले जंगमबाड़ी मठ पहुंचे। यहां पीएम मोदी ने श्री जगदगुरु विश्वाराध्य गुरुकुल शतमानोत्सव कार्यक्रम में ’सिद्धार्थ सीखवाणी ग्रंथ’ पुस्तक का 19 भाषाओं में रूपांतरण का विमोचन किया साथ ही एप भी लॉन्च की। जंगमबाड़ी मठ में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि संस्कृत और संस्कृति की संगम स्थली में आप सभी के बीच आना मेरे लिए सौभाग्य का विषय है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा आने वाली पीढ़ियों को करेगी प्रेरित।पीएम मोदी ने कहा कि यह स्मारक और पंडित दीन दयाल उपाध्याय की भव्य प्रतिमा आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी, दीन दयाल जी की नैतिकता और विचार प्रेरित करेंगे।काशी महाकाल एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी।इसके बाद पीएम मोदी काशी महाकाल एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन तीन ज्योतिर्लिगों को जोड़ेगी, जो वाराणसी से इंदौर तक चलेगी।बने पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मारक का लोकार्पण कर राष्ट्र को समर्पित की। परिसर में उनकी 39.79 करोड़ से 63 फीट ऊंचे कांस्य की प्रतिमा के अलावा ओपेन थिएटर, कुंड आदि बनकर तैयार किया गया था।पीएम मोदी ने कहा कि राम मंदिर से जुड़ा एक और बड़ा फैसला सरकार ने किया है। अयोध्या कानून के तहत जो 67 एकड़ जमीन अधिगृहित की गई थी, वो भी पूरी की पूरी, नवगठित श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को ट्रांसफर कर दी जाएगी। जब इतनी बड़ी जमीन होगी तो मंदिर की भव्यता और दिव्यता और बढ़ेगी। पीएम मोदी ने कहा कि कुछ दिन पहले ही सरकार ने राम मंदिर निर्माण के लिए एक स्वायत्त ट्रस्ट- ‘श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’ के गठन करने की भी घोषणा की है। ये ट्रस्ट अयोध्या में भगवान श्रीराम की जन्मस्थली पर, भव्य और दिव्य श्रीराम मंदिर के निर्माण का काम देखेगा और सारे निर्णय लेगा। ’नमामि गंगे अभियान के तहत 7 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स पर काम पूरा हुआ’पीएम मोदी ने कहा कि नमामि गंगे अभियान के तहत 7 हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स पर काम पूरा हो चुका है। 21 हज़ार करोड़ रुपए से अधिक के प्रोजेक्ट्स पर कार्य प्रगति पर है जिन प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है उनको भी हम तेज़ी से पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि श्रीराम मंदिर निर्माण का विषय दशकों से अदालत में लटका था। अब अयोध्या में भव्य राम मंदिर का मार्ग प्रशस्त हो चुका है।’देश में बड़े-बड़े अभियानों को सिर्फ सरकार के भरोसे नहीं चलाया जा सकता’पीएम मोदी ने कहा कि मठों द्वारा दिखाए रास्ते पर चलते हुए, संतों द्वारा दिखाए रास्ते पर चलते हुए, हमें अपने जीवन के संकल्प पूरे करने हैं और राष्ट्र निर्माण में भी अपना पूरा सहयोग करते चलना है। जिस प्रकार काशी और देश के युवाओं ने स्वच्छ भारत अभियान को देश के कोने-कोने में पहुंचाया है वैसे ही और संकल्पों को भी हमें देशभर में पहुंचाना है। मैंने लाल किले से भी आग्रह किया था कि हमें वो सामान खरीदने को प्राथमिकता देनी चाहिए जो लोकल में बना हो। देश में बड़े-बड़े अभियानों को सिर्फ सरकार के भरोसे नहीं चलाया जा सकता, इसके लिए जनभागिदारी बहुत आवश्यक है। बीते 5-6 वर्षों में अगर गंगाजल में अभूतपूर्व सुधार देखने को मिल रहा है तो इसके पीछे भी जनभागीदारी का बहुत महत्व है

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *