ताज़ा खबरे
Home / pimpri / राज्य के गृहमंत्री का होमवर्क कम था, पत्रकारों के सवालों में दम था

राज्य के गृहमंत्री का होमवर्क कम था, पत्रकारों के सवालों में दम था

पुणे- महाराष्ट्र सरकार के गृहमंत्री अनिल देशमुख आज पहली बार पुणे के दौरे पर आए थे। पुणे पुलिस के साथ बैठक की और कानून व्यवस्था पर चर्चा की। पुलिस विभाग की ओर से बनाई गई नई नीतियों और तरीकों का औचित्य निरिक्षण किया। साथ ही एक पुस्तक का विमोचन भी किया।   लेकिन पत्रकार परिषद में बिना होमवर्क पहुंचे गृहमंत्री अनिल देशमुख बुरी तरह फंसते नजर आए। भीमा कोरेगांव दंगा के आरोपियों और यलगार के आरोपियों पर मुकदमा व जांच किस एजेंंसी द्धारा होगी? राज्य सरकार को बिना विश्वास में लेकर केंद्र सरकार द्धारा गठित एनआयए एजेंसी और शरद पवार के पत्र पर सवालों की बौछार का मुकाबला करने में मंत्री महोदय असमर्थ और असहज दिखाई दिए। बार बार पुणे पुलिस आयुक्त के कान में कुछ बुद बुदाते हुए नजर आए।   गृहमंत्री देशमुख ने यह जरुर दावा किया कि पुलिस विभाग कम फोर्स की मार से गुजर रहा  है। आने वाले दिन में 8 हजार पुलिस की भर्ती की जाएगी। पिंपरी चिचवड शहर क्राईम हब हो चुका है और विशेषता हिंजवडी, वाकड परिसर में जुगार अड्डा, होटलों में खूलेआम वेश्वाव्यवसाय पर रोक लगाने का आश्वासन दिया। इस बारे में पिंपरी चिंचवड पुलिस आयुक्त से बात करेंगे ऐसा कहा। पुणे शहर में क्राईम का ग्राफ 9 प्रतिशत गिरा है ऐसा दावा करके पुणे पुलिस आयुक्त की पीठ थपथपाई। वहीं पिंपरी चिंचवड शहर के क्राईम ग्राफ में तेजी के साथ इजाफा हुआ। इस पर मंत्री ने चिंता जतायी और पिंपरी चिंचवड शहर के पुलिस आयुक्त से बात करके सख्त निर्देश देने का भरोसा दिया। साथ ही अपना मोबाईल नंबर दिया। अगर कहीं अवैध धंधे होता देखो तो उनको फोन करके जानकारी दी जाए। कुल मिलाकर मंत्री महोदय कई सवालों से बचते नजर आए या निरुत्तर दिखाई दिए।   पत्रकार परिषद में गृहमंत्री अनिल देशमुख के साथ पुलिस कमिश्नर के. व्यंक्टेश, सह पुलिस आयुक्त डॉ. रविंद्र  सिसरे अप्पर पुलिस आयुक्त डॉ. शिंदे, अप्पर पुलिस आयुक्त सुनिल फूलारी, डीसीपी श्री सर देशपांडे, डीसीपी बच्चन सिंह, डीसीपी संभाजी कदम, एडिशनल सीपी अशोक मोरारे, ग्रामीण एसपी संदीप पाटिल, ग्रामीण आईजी सुहास वारके आदि आला अफसर उपस्थित थे।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *