ताज़ा खबरे
Home / pimpri / इकबाल खान रो पडे छात्रों के विदाई समारोह में

इकबाल खान रो पडे छात्रों के विदाई समारोह में

पिंपरी-आकुर्डी के बीना इंग्लिश मेडियम स्कुल में आज दसवीं के छात्रों का विदाई समारोह का आयोजन किया गया था। इस समारोह में स्कुल के संस्थापक अध्यक्ष और राष्ट्रवादी कांग्रेस के वरिष्ठ स्थानीय नेता इकबाल खान अपने संबोधन के दौरान रो पडे। अपनी कन्या के विवाह के समय विदाई के वक्त जिस तरह रोए थे आज उस क्षण को याद करते हुए कहा कि छात्रों का यह विदाई समारोह उनके लिए बेहद दुखद है। क्योंकि 10 सालों से छात्रों और उनके बीच एक अटूट व भावनात्मक रिश्ता जुड गया था। लेकिन खुशी इस बात की है कि यहां से हमारे शिक्षकों की अच्छी शिक्षा व संस्कार को लेकर छात्र दुनिया में चमकेंगे और अपने इस स्कुल का नाम रोशन करेंगे। विद्यार्थी कोई डॉक्टर बनेगा कोई इंजीनियर बनेगा। लेकिन स्कुल और माता पिता की दी शिक्षा और संस्कार को ना भूलना। दुनिया में इंसानियत की मिसाल पेश करना यही हमारी सच्ची गुरुदक्षिणा होगी। व्यासपीठ पर राष्ट्रवादी कांग्रेस के शहर अध्यक्ष संजोग वाघेरे, स्कुल के सचिव आजम खान,कोषाध्यक्ष हामजा खान, विश्वस्त मतलूब खान, अब्दुल्ला खान, अकमल खान, प्रचार्या समीना मोमिन, सुनिता महाराणा, उद्योजक इम्रान शेख आझमी,सामाजिक कार्यकर्ता महबूब मलिक, मौलान अब्दूल गफार, पत्रकार संतलाल यादव प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षकेत्तर आदि मान्यवर उपस्थित थे।   श्री इकबाल खाने आगे कहा कि वर्षों पहले एक छोटा से पौधा लगाया था आज वह कल्पवृक्ष बन चुका है। दसवीं के आगे हमारे विद्यार्थियों को दूसरे कालेजों में प्रवेश के लिए जाना पडता है। यह हमारे लिए चिंता का विषय हमेशा रहा। हमारी इच्छा है कि कम से कम 12 वीं तक की शिक्षा हमारे ही आंगन से छात्र लेकर बाहर निकले। इसके लिए हमें जमीन की तलाश है। अगर मनपा द्धारा शिक्षा के लिए आरक्षित जमीन लीज पर मिल जाए तो लोगों की मदद से यह सपना अपने जीते जी पूरा करना चाहूंगा।    संजोग वाघेरे ने इकबाल भाई खाने की भावनात्मक संदेश को पढा और आश्वासन देते हुए कहा कि इस नेक काम के लिए वो 100 पीसदी मदद करेंगे। पालिका प्रशासन से इस बारे में बात करुंगा, जरुरत पडी तो अपने नेता उपमुख्यमंत्री अजित पवार से बात करके इकबाल खान के इस सपनों को पूरा करने में हरसंभव मदद करुंगा। श्री वाघेरे ने यह भी कहा कि छात्र आप लोग जीवन में चाहे कितना भी बडे आदमी बन जाओ  लेकिन माता पिता, शिक्षक और अपनी मिट्टी को कभी ना भूलाना।    छात्रों द्धारा एक स्मृति भरा प्रेजेंटेशन स्लाइड शो का प्रस्तुतीकरण किया। काजमीन शेख ने सूत्रसंचालन व आभार माना।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *