ताज़ा खबरे
Home / pimpri / कामगार इन्व्हायरमेंट रन 2020 मैराथन 15 मार्च को

कामगार इन्व्हायरमेंट रन 2020 मैराथन 15 मार्च को

पिंपरी- देश के कोने कोने से रोजी रोटी कमाने के लिए पिंपरी चिंचवड उद्योगनगरी में रहने वाले लाखों कामगारों का स्वास्थ्य अच्छा रहे और पर्यावरण के प्रति लोगों की जिम्मेदारी बढे इसको ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र गुणवंत कामगार कल्याण परिषद की ओर से कामगार इन्वहायरमेंट रन 2020 मैराथन का आयोजन किया गया है। यह मैराथन 15 मार्च सुबह 7 से 11 बजे तक धिंग्रा स्टेडियम से शुरु होगा। जिसका उद्घाटन पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे के हाथों होगा। ऐसी जानकारी  गुणवंत कामगार कल्याण परिषद की अध्यक्षा व महाराष्ट्र कामगार कल्याण मंडल की पूर्व सदस्य भारती चव्हाण ने आज पत्रकार परिषद में दी। इस अवसर पर राज्य कामगार मंत्री दिलीप वलसे पाटिल, कामगार राज्यमंत्री बच्चू कडू, पर्यटन और पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे,महापौर ऊषा माई ढोरे, सांसद श्रीरंग बारणे, डॉ. अमोल कोल्हे, अमर साबले, नागपुर विद्यापीठ के पूर्व कुलगुरु व वरिष्ठ पर्यावरण तज्ञ डॉ. एस एन पठाण, सहयाद्री देवराई संस्था के अध्यक्ष अभिनेता सयाजी शिंदे, विधायक महेश लांडगे, लक्ष्मण जगताप, पुलिस आयुक्त संदीप विष्णोई, मनपा आयुक्त श्रावण हर्डीकर, पुणे कामगार कल्याण आयुक्त महेंद्र तावडे आदि मान्यवर उपस्थित रहेंगे।  भारती चव्हाण ने कहा कि वो जब किसी संस्था के साथ जुडकर काम करती है तो केवल समाज सेवा करती है। राजनीति से कोसों दूर रहती है। एक समाजिक कार्यकर्ता बनने में ज्यादा खुशी मिलती है। भारती चव्हाण ने बताया कि मैराथन में वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग, नेत्रहीन और विशेष बच्चों की दो किमी की स्पर्धा होगी। इनको मुफ्त प्रवेश मिलेगा। बाकी अन्य गुट के शामिल होने वाले विद्यार्थी, महिलाओं को 50 रुपये व पुरुषों को 100 रुपये प्रवेश फीस लगाया गया है। अलग अलग आयु सीमा के लिए कुल 11 गुट की स्पर्धा होगी। स्पर्धा में हिस्सा लेने वाले धावकों को प्रमाणपत्र, टी शर्ट दी जाएगी। प्रथम 6 विजेताओं को स्मृतिचिन्ह, प्रमाणपत्र देेकर गौरव किया जाएगा। पुरस्कार वितरण समारोह मैराथन समाप्ति के बाद मदनलाल धिंग्रा स्टेडियम निगडी प्राधिकरण में होगा। राष्ट्रीय स्तर के खिलाडियों का  विशेष गौरव सत्कार भी होगा। हर साल  गुणवंत कामगार कल्याण परिषद ऐसे ही मैराथन का आयोजन करेगी।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *