ताज़ा खबरे
Home / ताज़ा खबरे / आदिवासी नाबालिग छात्रों का यौन शोषण,पंचगनी बोर्डिंग स्कूल में हडकंप

आदिवासी नाबालिग छात्रों का यौन शोषण,पंचगनी बोर्डिंग स्कूल में हडकंप

पुणे. देश के सरकारी बोर्डिंग स्कुलों में नाबालिग छात्रों के साथ यौन शोषण की घटनाएं अभी थमी नहीं। बिहार के मुजफ्फरपुर में ऐसी घटना ने देेश को हिलाकर रख दिया था। अब महाराष्ट्र के सातारा जिले के अंतर्गत महाबलेश्वर के पंचगनी बोर्डिंग स्कुल में 11 आदिवासी छात्राओं के साथ यौन शोषण का मामला सामने आने से एक बार फिर मानवता शर्मशार हुई।     महाराष्ट्र के हिल स्टेशन के रूप में प्रसिद्ध पंचगनी के एक बोर्डिंग स्कूल में 11 आदिवासी छात्रों के यौन शोषण का मामला सामने आया है। छात्रों के परिजन की शिकायत के बाद पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ, जब स्कूल की दीवार फांदकर 11 बच्चे भाग रहे थे। स्थानीय लोगों ने उन्हें रोका और इसका कारण पूछा। इसके बाद बच्चों ने रोते हुए आपबीती बताई। लोगों ने फोन से बच्चों के परिजन को जानकारी दी और पंचगनी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करवाया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह है छात्रों का आरोपपंचगनी पुलिस थाना के मुख्य अधिकारी इन बच्चों को सतारा के निरीक्षण गृह में ले गए। वहां पर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष और जिला प्रशासन की ओर से बच्चों से पूछताछ की गई तो बच्चों ने बताया कि स्कूल के टीचर और स्कूल प्रशासन की ओर से बच्चों को टॉर्चर और उनका यौन शोषण किया जा रहा था।कुछ छात्रों ने कहा कि रात के वक्त उनके बिस्तर में कोई आदमी घुस जाता है और गलत हरकतें करता है। कुछ बच्चों ने बताया कि उन्हें खाना नहीं दिया जाता, तो कभी जूठा खाना दिया जाता है।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *