ताज़ा खबरे
Home / ताज़ा खबरे / एक भिखारी ने मंदिर को दान किए 8 लाख

एक भिखारी ने मंदिर को दान किए 8 लाख

विजयवाडा -भिखारी को मंदिरों के बाहर भीख मांगते आपने देखा और सुना होगा। मगर किसी भिखारी को अपने जमा भीख के पैसों को उसी मंदिर निर्माण में 8 लाख दान करते नहीं सुना होगा। इतना ही नहीं इस भिखारी के भीख के पैसों से गोशाला का निर्माण भी कराया जा रहा है।    73 वषीय भिखारी का कहना है कि मंदिर में दान देने से उसकी आय में काफी इजाफा हुआ है। मंदिर प्रशासन ने भिखारी की दानशीलता की सराहना की है और बताया कि वे उनकी मदद से एक गोशाला का भी निर्माण करने वाले हैं।जानकारी के मुताबिक, 73 साल के यादी रेड्डी मंदिर के बाहर भीख मांगने का काम करते हैं। इससे पहले वह अपनी आजीविका के लिए 4 दशकों तक रिक्शा चलाते रहे लेकिन घुटनों में तकलीफ के चलते उन्हें अपना यह रोजगार छोड़ना पड़ा और मंदिर के बाहर भीख मांगने पर मजबूर होना पड़ा। रेड्डी ने कहा, मैंने 40 साल रिक्शा खींचा है। सबसे पहली बार मैंने एक लाख रुपये साईं बाबा मंदिर के अधिकारियों को दान के तौर पर दिया था। जब मेरी तबीयत बिगड़ने लगी, तब मुझे पैसों की बहुत ज्यादा जरूरत महसूस नहीं होती थी। ऐसे में मैंने मंदिर को ज्यादा पैसे दान में देने का फैसला किया।सारी कमाई दान में देंगेः रेड्डीरेड्डी ने बताया कि जबसे उन्होंने मंदिर को पैसे दान में देना शुरू किया है, तबसे मेरी आय भी बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि मंदिर में दान करने की वजह से लोग मुझे पहचानते हैं। मैंने अभी तक मंदिर को 8 लाख रुपये दान में दिए हैं। उन्होंने कहा कि वह अपनी सारी कमाई मंदिर को डोनेट कर देंगे। रेड्डी की दानशीलता की सराहना करते हुए मंदिर प्रशासन ने कहा कि उनकी वजह से मंदिर का काफी विकास किया जा सका है।साईं बाबा मंदिर के एक अधिकारी ने बताया कि वे लोग रेड्डी की मदद से एक गोशाला बनाने के काम में लगे हैं। उन्होंने कहा, हम लोग किसी से भी डोनेशन नहीं मांगते लेकिन लोग स्वेच्छा से मंदिर को दान देते रहते हैं।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *