ताज़ा खबरे
Home / pimpri / मध्य रेल महाप्रबंधक के आगे पत्रकारों ने खोली पोल

मध्य रेल महाप्रबंधक के आगे पत्रकारों ने खोली पोल



रेलवे में डीजेल चोरी, जुगार अड्डा, कॉल डिटेल का दुरुपयोग के सवाल पर आईजी आरपीएफ की चुप्पी,

महाप्रबंधक रेल ने किया पुणे मंडल के सातारा – पुणे खंड का वार्षिक निरीक्षण्

पुणे- (ओ पी पांडे) मध्य रेल महाप्रबंधक संजीव मित्तल ने पुणे खंड का वार्षिक निरिक्षण करने पुणे पधारे थे. पत्रकार परिषद में महाप्रबंधक को अपने ही रेलवे के निकम्मे वरिष्ठ अधिकारियों की वजह से अच्छी खासी किरकिरी देखने को मिली. कई सवालों का जवाब देने में अधिकारी असमर्थ दिखे, केवल चुप्पी साधकर मौनीबाबा की भूमिका में नजर आए.
   पत्रकारों ने जब यह सवाल किया कि रेलवे ईंजन में डीजेल,पेट्रोल भरते समय चोरी होती है। अगर कोई प्रमाण के साथ शिकायत करता है तो सबसे पहले उसे ही शक के दायरे में खडा करके उसकी कॉल डिटेल निकाली जाती है और उसका दुरुपयोग किया जाता है। तीसरा सवाल था कि रेलवे परिसर में घोरपडी,शिवाजीनगर, देहूरोड आदि स्टेशनों के परिसर में जुगार अड्डा चल रहा है। इन सवालों पर आईजी आरपीएफ चुप्पी साध ली। भूसावल, सोलापुर, पुणे रेलवे से संबंधित कई कॉल डिटेल का दुरुपयोग के प्रमाण पेश करने पर कोई जवाब नहीं मिला आईजी आरपीए केवल मौन रहने में भलाई समझी. लेकिन महाप्रबंधक संजीव मित्तल ने चुप्पी साधे चेहरों की सारी कहानी समझ लिया.

    महाप्रबंधक,मध्य रेल, श्री संजीव मित्तल ने सातारा – पुणे खंड का वार्षिक निरीक्षण किया। इस अवसर पर उनके साथ मुख्यालय से आए प्रधान विभागाध्यक्ष एवं पुणे मंडल की मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती रेणु शर्मा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
महाप्रबंधकजी ने सातारा, वाठार, जेजुरी तथा कोच मेंटेनन्स डिपो पुणे का निरीक्षण कर यात्री सुविधाओं,
तकनीकी कार्यों आदि कार्यप्रणाली का विस्तृत जायजा लिया। उन्होने स्टेशन, रनिंग रूम, समपार फाटक, पैनल
एवं रिले रुम , पुल , रेलमार्ग, आदि तकनीकी पहलुओं का बारीकी से निरीक्षण किया तथा पुणे मंडल द्वारा किए
गए कार्यों पर संतोष व्यक्त किया।
महाप्रबंधकजी ने सातारा स्टेशन परिसर, रनिंग रूम, दुर्घटना राहत चिकित्सा कोच, रेल सुरक्षा बल द्वारा
लगायी गई शस्त्र एवं आधुनिक उपकरणों से सज्जित आकर्षक प्रदर्शनी तथा 100 फीट ऊँचे स्थापित राष्ट्रध्वज का
भी अवलोकन कियाख वाठार स्टेशन पर नए बनाए गए रेल आवासों के उद्घाटन के साथ ही जिन कर्मचारियों को
आवास आवंटित किए गए है उन्हें महाप्रबंधक द्वारा चाबियाँ सौंपी गई ख वेटिंग रूम, स्टेशन अधीक्षक कार्यालय,
पैनल रूम एवं राजभाषा प्रदर्शनी का भी निरीक्षण कियाख यहां पर कार्मिक विभाग ने मानव संसाधन संबंधित
कार्य के डिजिटायजेशन के बारे में प्रस्तुति दी ख महाप्रबंधक तथा अन्य अधिकरियों ने यहाँ वृक्षारोपण भी कियाख
अदरकी-सल्पा के बीच टनल सं. 4 तथा ट्रैकमन यूनिट सं. 5 का निरीक्षण किया गया। जेजुरी स्टेशन परिसर में
स्टेशन बिल्डिंग के दर्शनी भाग को खंडोबा मंदिर के प्रतिकृति के रूप में संवारा गया है इसका उन्होंने अवलोकन
किया साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का निरीक्षण कियाख कोच मेंटेनन्स डिपो पुणे में
लिनन धोने हेतु बनायी जा रही लांड्री के कार्य की प्रगति का जायजा लेकर अन्य मेंटेनेंस कार्यों का निरीक्षण किया
ख यहां पर उन्होंने मेंटेनेंस कर्मचारियों के लिए विशेष रूप से बनाए गए आश्रय घर का निरीक्षण भी किया।
महाप्रबंधक ने निरीक्षण के दौरान जनप्रतिनिधियों सहित विभिन्न यात्री संगठनों , कर्मचारी संगठनों आदि से
मुलाकात कर उनकी मांगों/सुझावों पर उचित कार्यवाही का भरोसा दिया। उन्होने स्पष्ट किया कि यात्रियों को
सुरक्षित यात्रा प्रदान करना हमारी पहली प्राथमिकता है ।
महाप्रबंधक, मध्य रेल ने पुणे मंडल द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की तथा कर्मचारियों को नकद
पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया।
इस निरीक्षण के दौरान मध्य रेल मुख्यालय से आये हुये, रेल संरक्षा आयुक्त, (सेंट्रल सर्कल) श्री ए.के. जैन,
प्रधान मुख्य परिचालन प्रबन्धक श्री डी. के. सिंह, प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक श्री बी. के. दादाभोय, प्रधान
मुख्य अभियंता श्री ए.के. अग्रवाल, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री अतुल पाठक, प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर
श्री ए के गुप्ता, प्रधान मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री एस. पी. वावरे, वित्त सलाहकार (यातायात) श्री मुरलीधर
मधुर , मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री मनोज शर्मा, प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी डॉ. ए. के. सिन्हा, प्रधान
मुख्य सामग्री प्रबंधक श्री आदित्य शर्मा, प्रधान मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ वाय एस अटारिया, मुख्य संरक्षा
अधिकारी श्री प्रकाश बुटानी, प्रधान मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजिनीयर श्री ए.के. श्रीवास्तव, मंडल रेल
प्रबंधक पुणे श्रीमती रेणु शर्मा, मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री शिवाजी सुतार एवं पुणे मंडल के शाखाधिकारी
एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।

पुणे-घोरपडी-सासवड रोड-आलंदी रेल लाइन के दोहरीकरण का कार्य पूरा – पुणे मंडल के पुणे –मिरज खंड पर पुणे-घोरपडी-सासवडरोड-आलंदी के 23 कि.मी. रेलमार्ग का दोहरीकरण का कार्य पूरा कर लिया गया है और इस मार्ग पर गाड़ियों का आना जाना सुचारू रूपसे संचालित किया जा रहा है I हाल ही में कमिशनर रेलवे सेफ्टी श्री ए. के जैन ने इस मार्ग का तकनीकी निरीक्षण कर इसे सामान्य यातायात के लिए अनुकूलता दर्शाईI इस निरीक्षण के दौरान मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) श्री मनोज शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती रेणु शर्मा, मुख्य इंजीनियर राजीव कुमार मिश्रा, उप मुख्य इंजीनियर सचिन मुंगसे सहित मंडल के अन्य अधिकारी उपस्थित थे I रेल अधिकरियों/ कर्मचारियों के लगातार अथक प्रयासों से कम समय में इस कठिन कार्य को सफलता पूर्वक पूरा किया जा सका है I इस व्यवस्था से पुणे स्टेशन इस सेक्शन में आने जाने वाली गाड़ियों का आवागमन आसान हुआ है तथा
गाड़ियों का संचालन दोनों दिशाओं में सुचारु हो गया है I इसके पूर्व इसी खंड के शेनोली –भवानीनगर-तकारी के 14 कि.मी. रेलमार्ग का दोहरीकरण जून 2019 में
पूरा होकर गाड़ियां सुचारू रूपसे संचालित हो रही हैI

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *