ताज़ा खबरे
Home / pimpri / महिला आर्थिक सक्षम बनेगी तो देश महासत्ता बनेगा – देवेंद्र फडणवीस

महिला आर्थिक सक्षम बनेगी तो देश महासत्ता बनेगा – देवेंद्र फडणवीस


पिंपरी- जब तक महिला सक्षमीकरण नहीं होती तब तक देश प्रगति नहीं कर सकता.
अर्थव्यवस्था में दो पहिया का जुडना आवश्यक होता है. महिलाएं सबसे बेहतर व्यवस्थापक साबित होती है. भाजपा की सरकार 2014 में स्थापति हुई. उस समय साढे तीन लाख परिवार बचत गट से जुडे थे. पांच सालों में संख्या बढकर 4 लाख हो गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई महिला बचत गट को एक लाख रुपये बिना व्याज कर्ज दिया ताकि महिला स्वयलंबी व सक्षमीकरण बन सके. ऐसा मनोगत पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने व्यक्त किया.
भोसरी में भाजपा विधायक महेश लांडगे के प्रयासों से आयोजित महाराष्ट्र का सबसे बडा मेला इंद्रायणी थडी का उद्घाटन देवेंद फडणवीस के हाथों किया गया. इस अवसर पर भाजपा विधायक लक्ष्मण जगताप, सांसद अमर साबळे, पूर्व राज्यमंत्री बाला भेगडे,विधायक राहुल कुल, महापौर उषा माई ढोरे, पूर्व महापौर राहुल जाधव, सत्तारुढ नेता एकनाथ पवार, स्थायी समिति सभापति विलास मडेगिरी, वरिष्ठ समाजसेविका सिंधुताई सपकाल, अमित गोरखे आदि मान्यवर उपस्थित थे.
श्री फडणवीस ने महेश लांडगे और शिवांजली सखी मंच के कार्यों की प्रशांसा करते हुए कहा कि राजा वही सच्चा और अच्छा होता है जो दिन रात प्रजा की भलाई के बारे में सोचे. महेशदादा दिल से अपने विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं को आर्थिक दृष्टि से सक्षम बनाने के लिए प्रयास करते है. इंद्रायणी थडी मेला के माध्यम से महिलाओं को अपनी वस्तू बेचने का व्यासपीठ दिया है. जनसेवक जागरुक होता है तो समाज सामाजिक व आर्थिक विकास करता है .देवेंद्र फडणवीस के हाथों प्रतिक्षा कालीदास लांडगे (कबड्डी), सह्याद्री महेश भूजबळ (गिर्यारोहक), आकाश गजानन बांदल (कलाकार), सुरेश धोंडू चिंचवडे (सामाजिक) को इस वर्ष का इंद्रायणी थडी पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
महेश लांडगे ने कहा कि स्त्री शिक्षा व सक्षमीकरण की नींव महात्मा ज्योतिराव फुले व सावित्रीबाई फुले ने रखी. जिसके कारण स्त्रियों के लिए शिक्षा का दरवाजा खुला. इंद्रायणी थडी मेले में राम मंदिर, फुले वाडा की प्रतिकृति देखने के लिए बनायी गई ताकि वर्तमान पीढी परंपरा व संस्कृति के बारे में जान सके. यह व्यासपीठ सरकारी नहीं बल्कि महेशदादा लांडगे व शिवांजली सखी मंच का है. यहां बोलने की पूरी आजादी है. मुख्यमंत्री रहते मराठा आरक्षण का निर्णय लिया ,प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में एनआरसी का निर्णय लिया हमारा पूरा समर्थन है. इंद्रायणी थडी मेले में कुल 800 स्टॉल लगाए गए है. महिलाएं अपने हाथों से वस्तूएं बनाएगी और 4 दिन तक विक्री करके पूरा मुनाफा घर ले जाएंगी. महिलाओं की सुरक्षा को सर्वापरि रखा गया है.
प्रास्ताविक नगरसेविका स्विनल म्हेत्रे, सारिका बो-हाडे और आभार कामगार नेता सचिन लांडगे ने माना.

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *