ताज़ा खबरे
Home / pimpri / पिंपरी गांव से पिंपले सौदागर समांतर पुल मंजूर, टेंडिरिंग प्रक्रिया शुुरु

पिंपरी गांव से पिंपले सौदागर समांतर पुल मंजूर, टेंडिरिंग प्रक्रिया शुुरु

पिंपरी- बहुचर्चित पिंपरीगांव से पिंपळे सौदागर को जोडने वाला नदी पुल के समांतर दूसरा पुल बनाने के लिए पालिका प्रशासन की मंजूरी मिल गई. पुल बनाने के लिए टेंडरिंग प्रक्रिया शुरु हो चुकी है. पिछले 3 वर्षों से संदीप वाघेरे पालिका आयुक्त और प्रशासन के पास पत्रव्यवहार कर रहे थे. संबंधित अधिकारियों को कई बार पुल परिसर का मुआवना भी करवाया था. लेकिन किसी न किसी कारण से योग टलते गया.  इस पुल को बनाने के लिए स्थानीय भाजपा नगरसेवक संदीप वाघेरे ने युद्धस्तर पर प्रयास किया.   पुल बनाने के लिए कुल 12 करोड 56 लाख रुपये के खर्च को मंजूरी दी गई. निविदा भरने की अंतिम तारिख 14 फरवरी है. नगरसेवक संदीप वाघेरे ने कहा कि इस पुल पर हर दिन यातायात समस्या से लोगों को जुझना पड रहा था. हिंजवडी आयटी पार्क, पिंपरी बाजार पेठ,रेलवे होने की वजह से शाम के समय भारी ट्रॉफिक समस्या होती थी. स्थानीय नागरिकों को भी ट्रॉफिक जाम की परेशानी को झेलना पडता था.पिंपले गुरव, सौदागर,राहटणी, सांगवी परिसर में तेजी के साथ लोकसंख्या की वृद्धि हुई है. सभी को पिंपरी  कैम्प की ओर आने के लिए कई साल पुराना एकमात्र पुल होने से यातायात समस्या गंभीर हो गई थी. पुल 6 मीटर बाय 14 मीटर है साथ में प्रेक्षणीय गैलरी की व्यवस्था रहेगी. पुल के दोनों बाजू सुशोभिकरण होगा.

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *