ताज़ा खबरे
Home / Uncategorized / रफ्तार बुलेटिन इफेक्ट, पालिका कर्मचारी महासंघ चुनाव में हुआ परिवर्तन ,अंबर चिंचवडे का पैनल विजयी

रफ्तार बुलेटिन इफेक्ट, पालिका कर्मचारी महासंघ चुनाव में हुआ परिवर्तन ,अंबर चिंचवडे का पैनल विजयी


पिंपरी- पिंपरी चिंचवड मनपा कर्मचारी महासंघ के चुनाव में अंबर चिंचवडे के नेतृत्व वाला आपला महासंघ पैनल विजयी घोषित हुआ. बबन झिंजुर्डे की पैनल की 15 साल पुरानी सत्ता को उखाड फेंकने में चिंचवडे ने भारी सफलता हासिल की. तीन दिन पहले रफ्तार बुलेटिन ने परिवर्तन की आँधी नामक हेडलाइन देकर एक खबर छापी थी जो सच निकली. रफ्तार बुलेटिन का इफेक्ट माने तो कोई हर्ज नहीं.
शनिवार 11 जनवरी पालिका अवकाश के दिन होते हुए भी सुबह से भारी संख्या में पालिका कर्मचारी मतदाता कतार पर लगकर परिवर्तन के लिए वोट डाल रहे थे. रात देर तक मतगणना जारी थी. परिवर्तन होने वाला है या नहीं इस बारे में रफ्तार बुलेटिन के संपादक खुद पालिका में लिफ्टमैन से लेकर शिपाई, क्लर्क, आरोग्य कर्मचारियों से मिलकर उनकी मन की बात जानने की कोशिश की थी. सबके मन में नाराजगी, गुस्सा था और परिवर्तन लाएंगे एक सुर में कहते नजर आए. इस बार कपबशी में चाय पीने जैसे सांकेतिक भाषा में प्रचार करते नजर आ रहे थे. अंबर चिंचवडे के पैनल को विजयी बनाने के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस की पूरी टीम लगी थी. कद्दावर नेता आझमभाई पानसरे, विधायक अण्णा बनसोडे ने अहम रोल निभाया. प्रचार के दौरान भी अंबर चिंचवडे का पैनल शुर से लीड ले रखा था. मतदान के दो दिन पहले ली गई पत्रकार परिषद और उसमें जमकर आरोपों की बरसात भी जीत की दहलीज तक पहुंचाने में काफी मददगार साबित हुआ.
मतदान में चुनावी निर्णयक अधिकारी का काम सहायक कामगार आयुक्त समीर चव्हाण, मुजावर कादर और वरिष्ठ लिपिक सावंत ने देखा. कुल 6989 मतदान में से 5533 कामगार मतदाताओं ने वोट डाले. 81.41 प्रतिशत मतदान शाम 4 बजे तक हुआ. कार्यकारिणी में 8 पद के लिए कुल 16 लोग मैदान में ताल ठोंक रहे थे. 13 सदस्यों के लिए 26 लोग ऐसे कुल मिलाकर 42 उम्मीदवार मैदान में थे.
अंबर चिंचवडे का आपला महासंघ पैनल के विजयी उम्मीदवार इस प्रकार हैं –
अध्यक्ष- अंबर चिंचवडे, उपाध्या-अभिमान भोसले, महासचिव- सुप्रिुया सुरगुडे, सचिव- योगेश रसाळ, सहसचिव- बालासाहेब कापसे, कोषापाल- अविनाश ढमाले, संघटक- धनाजी नखाते, प्रमुख संघटक- गोरख भालेकर, कार्यकारिणी सदस्य- शुभांगी चव्हाण, विलास नखाते, अमित जाधव, सुरेश गारगोटे, बालू साठे, अनिल राऊत, धनेश्‍वर थोरवे, अविनाश तिकोणे, रणजित भोसले, सुभाष लांडे, मिलिंद काटे, नवनाथ शिंदे, योगेश वंजारे.

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *